Sharad Tripathi Death: यूपी बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, स्मृति ईरानी ने जताया शोक
Sharad Tripathi Death: यूपी की संत कबीरनगर सीट से बीजेपी के पूर्व सासंद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. शरद त्रिपाठी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.
![Sharad Tripathi Death: यूपी बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, स्मृति ईरानी ने जताया शोक BJP Former MP Sharad Tripathi passed away in Gurugram medanta hospital Sharad Tripathi Death: यूपी बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, स्मृति ईरानी ने जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/74ea26e3f3445c5882eb8e32a58beedd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Tripathi Death: बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. संत कबीरनगर से पूर्व सांसद ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. शरद त्रिपाठी लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. काफी समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
शरद त्रिपाठी के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, "मैं निशब्द हूं. ऐसा लगता अभी बोल उठेगा शरद ‘चल दीदी क्षेत्र में कार्यक्रम करना है’. चला गया , प्रभु की यही इच्छा थी. ईश्वर शरद त्रिपाठी जी की आत्मा को शांति दें, अपने श्री चरणों में स्थान दें."
मैं निशब्द हूँ । ऐसा लगता अभी बोल उठेगा शरद ‘ चल दीदी क्षेत्र में कार्यक्रम करना है’ । चला गया , प्रभु की यही इच्छा थी । ईश्वर शरद त्रिपाठी जी की आत्मा को शांति दें , अपने श्री चरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/BTA2BsgDkD
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 30, 2021
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शरद त्रिपाठी जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे.
संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शरद त्रिपाठी जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 30, 2021
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे।
ॐ शान्ति… pic.twitter.com/czk2gnOhk8
देवरिया से सांसद हैं पिता रमापति राम त्रिपाठी
शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी देवरिया से बीजेपी सांसद हैं. रमापति बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले जूता कांड के बाद पार्टी ने शरद को टिकट ना देकर उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया सीट से टिकट दिया था.
ये भी पढ़ें:
स्कूलों में मनमानी फीस वसूली पर इलाहाबाद HC सख्त, सरकार के साथ CBSE-ICSE और यूपी बोर्ड से मांगा जवाब
शाइन सिटी कंपनी का इंडिया बिजनेस हेड बृजमोहन सिंह गिरफ्तार, निवेश के नाम पर ठगे 75 करोड़ रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)