उन्नाव रेप कांड मामले में दोषी BJP के पूर्व MLA कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत, दिल्ली HC का फैसला
UP News: उन्नाव रेप कांड (Unnao Rape Case) में दोषी रहे, बीजेपी (BJP) से निष्कासित और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को सोमवार को जमानत मिल गई है.
Unnao Rape Case: उन्नाव (Unnao) रेप कांड मामले में दोषी बीजेपी (BJP) से निष्कासित और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को जमानत मिल गई है. कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई हुी. जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. ये पूरा मामला साल 2017 का है, तब उन्नाव में महिला से बलात्कार के केस में दोषी ठहराया गया था और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी.
उन्नाव रेप कांड मामले में दोषी पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर को सोमवार को अंतरिम जमानत मिल गई है. कुलदीप सिंह सेंगर को बेटी शादी में शामिल होने के लिए पिता की अंतरिम जमानत की गुहार दिल्ली हाई कोर्ट से लगाई थी. पूर्व विधायक की बेटी की गुहार पर दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दी है. हालांकि कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को 27 जनवरी से 10 फरवरी तक के लिए ही अंतरिम जमानत दी है.
कब है पूर्व विधायक की बेटी की शादी?
उन्नाव रेप केस में दोषी और उम्र कैद की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी की शादी अगले महीने है. पूर्व विधायक की बेटी की शादी का प्रोग्राम 18 जनवरी से शुरू हो रहा है. जबकि आठ फरवरी को पूर्व विधायक की बेटी की शादी होगी. बता दें कि 2017 में पूर्व विधायक को दोषी ठहराया और उम्र कैद की सजा दी. इसके बाद उन्नाव रेप पीड़िता के रायबरेली जाने के दौरान 2019 में एक ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी थी.
जिसके बाद 1 अगस्त, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की एक निचली अदालत से मामले को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया था. कुलदीप सिंह सेंगर इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं और उम्रकैद की सजा के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील कर रखी है.