BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस पर आज पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी जिला व मंडल स्तर पर ध्वजारोहण (पार्टी का ध्वज) किया जाएगा, साथ ही शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. शोभायात्रा के समापन के समय पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे संबोधित किया जाएगा.


सीएम योगी रहेंगे मौजूद


बता दें कि इस मौके पर पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सभी मंडलों पर सामूहिक रूप से एलईडी स्क्रीन व अन्य डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे. पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य वरिष्ठ नेता पाटी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.


UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी के तेवर में आई तेजी, आज से चलेगी 'लू', जानें- कब से मौसम में आ सकता है बदलाव


पार्टी 14 अप्रैल तक करेंगी विभिन्न सेवा कार्य


जानकारी के मुताबिक पार्टी के स्थापना दिवस से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक बीजेपी द्वारा समरसता सप्ताह आयोजित कर सेवाकार्य किये जाएंगे. सेवा कार्य के अन्तर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, अस्पतालों में फल वितरण का कार्य, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल व्यवस्था आदि सेवा कार्य किये जाएंगे. पार्टी के सभी कार्यकर्ता स्थापना दिवस के अवसर पर अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. सभी मंत्रीगण, सांसद/विधायक, पार्टी पदाधिकारी, मोर्चों, प्रकोष्ठों व विभागों के पदाधिकारी, अपने-अपने मंडल/जिला के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि बूथ समिति, पन्ना प्रमुख सहित सभी मंडलों के नीचे के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर टेलीवीजन/मोबाइल के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे.


Kailash Kher: जब कैलाश खेर ने सीएम योगी से कहा- हम दोनों भाई-भाई लगते हैं, तो ऐसा था उनका रिएक्शन