मऊ, एबीपी गंगा। घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी बड़े दावेदारों जिसमें कि एक बिहार के राज्यपाल के पुत्र समेत लगभग आधा दर्जन करोड़पतियों को छोड़कर अपना पूरा दाव एक सब्जी बेचने वाले के बेटे के ऊपर लगा दिया। जो कि उस जनसभा की तैयारी कर रहा था और उसमें झंडे, मैटिंग और कुर्सियां लगा रहा था। अचानक उसके नाम वाली लिस्ट जारी होती है कि वह कल अपना पर्चा दाखिला करें। जिसके बाद से सुनकर व कार्यकर्ता खुद भी आश्चर्यचकित रह जाता है जिसने कि अपनी उम्मीदवारी तक नहीं ठोकी थी ना ही उसकी कोई चर्चा थी लेकिन इस बात को सुनकर भी उसे सहसा विश्वास नहीं हुआ तो उसने अपने जिलाध्यक्ष को फोन मिलाया।
जिलाध्यक्ष ने ही बताया कि ऐसी सूचना तो आई है लेकिन लिस्ट उनके पास अभी नहीं पहुंची है। मेल चेक करके बताते हैं इसी बीच में संगठन मंत्री और प्रभारी मंत्री से उसने बात की तो उन्होंने बताया कि हां, तुम्हारा नाम लिस्ट में आ गया है और तुम जाओ कल पर्चा दाखिल की तैयारी करो। इतना सुनते ही सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और फिर सब ने बड़े जोशो खरोश से अपने ही जमीनी उम्मीदवार के लिए अपनी पलके और बाहें फैला दीं।
इसका जीता जागता नमूना उसके पर्चा दाखिला में देखने को मिला जहां मौसम खराब होने के बावजूद भी पूरा हाल खचाखच भर गया और सभी अपने उस सब्जी बेचने वाले प्रत्याशी के बेटे को देखने के लिए लालायित थे। वह क्षण भी आया जब उसके सब्जी बेचने वाले पिता को प्रदेश के आला मंत्रियों ने बुलाकर माला पहनाई और उसे सम्मान दिया तो इस सम्मान को वह देखकर रो पड़ा और पिता के चरणों में गिर गया। जिसके बाद मंत्रियों ने उसे अपने हाथों से उठाकर अपने बगल में बैठा लिया।