UP Election Result 2022: रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत, जानें मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विधानसभा सीटों का हाल
UP Assembly Election Result 2022: यूपी चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत हासिल कर ली है. वहीं यूपी के वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.
UP Election Result 2022: यूपी चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत हासिल कर ली है. वहीं यूपी के बनारस की बात करें तो वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वाराणसी की एक अहम जगह है क्योंकि इस लोकसभा सीट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासंद हैं. साथ है धार्मिक और सांस्कृतिक लिहाज से भी ये सीट अहम है. वाराणसी में 8 सीटें हैं जिनमें से बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
वारणसी की सीटों का रुझान
पिंडारा- इस सीट से कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं.
अजगरा- इस सीट से बीजेपी ने सपा को पीछे छोड़ अपनी बढ़त बना ली है.
शिवपुर - अभी रुझान आना बाकी है.
रोहनियां - इस सीट से भी बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुई है.
वारणसी उत्तर- इस सीट से बीजेपी के रविन्द्र जायसवाल आगे चल रहे हैं.
वारणसी दक्षिण- इस सीट से बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है. बीजेपी सरकार में मंत्री और नेता नीलकंठ तिवारी इस सीट से पीछे चल रहे हैं.
वाराणसी कैंट - इस सीट से बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं.
सेवापुरी - इस सीट से सपा के सुरेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं.
क्षेत्रवार रुझान
पश्चिमी यूपी में 136 सीटों में से 123 के रुझान सामने आ गए हैं. जिनमें से बीजेपी को 53 तो सपा को 69 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं बसपा को केवल 1 सीट पर बढ़त मिली है.
पूर्वांचल में 130 में से 120 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी को 66 सीटों पर बढ़त हासिल है तो वहीं सपा को 21, बसपा 2, कांग्रेस 1 और अन्य को दो पर बढ़त हासिल हुई है.
अवध 118 में से 112 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी को 63 तो सपा को 45 सीटों पर बढ़त हालिस हुई है. इसमें बसपा और कांग्रेस को 2-2 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है.
बुंदेलखंड 19 में से 17 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी को 16 तो सपा को 2 सीटों पर बढ़त मिली है.