Akhilesh Yadav On Anurag Thakur:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और हिमाचल प्रदेश स्थित हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर पर तीखा हमला किया है. अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि अनुराग ठाकुर से कहा गया है क 99 बार गाली खाकर आओ, तब आप मंत्री बनोगे.


सपा नेता ने कहा कि आप हरेक पर नजर रखते हैं. एक समय ऐसा आया था यूपी के सदन में जहां शूद्र को लेकर कई चर्चा शुरू हो गई थी. जब मैं मंदिर के दर्शन करने गया, तो कई ताकतें नहीं चाहते थे कि मैं पूजा पाठ, हवन पूजन करूं. वो दिन मैं नहीं भूल सकता,जिस दिन सीएम आवास को गंगाजल से धोया गया था. किसी सीएम के घर को गंगाजल से कैसे साफ किया जा सकता है.


सपा प्रमुख ने कहा कि जिसको जाति के बारे में जानना है उसे बाबा साहब की किताब एलिमिनेशन ऑफ कास्ट जरूर पढ़नी चाहिए.


राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और अखिलेश की बहस के बीच मायावती का बड़ा बयान, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग


यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी पीडीए से घबराई हुई है. हमारे पीडीए ने एमवाई को हराने का काम किया है.  जाति जनगणना होनी चाहिए, पता चले कि किसकी कितनी संख्या है.


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये जाति का सवाल नया नहीं है, जाति का सवाल बहुत पुराना है. जाति का सवाल जिसे जानना है उसे अंबेडकर की किताब एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट जरूर पढ़ना चाहिए.इनके (बीजेपी) पास क्या जाति तोड़ो आंदोलन का कोई विकल्प है. जिसको जाति को लेकर दिक्कत और परेशानी है उसे मंडल कमीशन की किताब आज ही खरीद लेनी चाहिए और प्रस्तावना पढ़नी चाहिए.अगर जाति जनगणना की मांग हो रही है तो इसमें कोई गलत नहीं है. हमारे बहुत सारे फैसले और नीतियां तभी अच्छे होंगे जब जाति जनगणना होगा."