उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) पूरा हो गया है. बीजेपी (BJP) ने अकेले 255 सीटें जीती हैं. वहीं उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) (APNA DAL) ने 12 और निषाद पार्टी (NISHAD PARTY) ने 6 सीटें जीती हैं. इस तरह उत्तर प्रदेश की नई सरकार को 403 में से 273 विधायकों का समर्थन हासिल होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनकी कैबिनेट जल्द ही शपथ लेने वाली है. प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्ता संभाले उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि क्या-क्या वादे कर बीजेपी सत्ता में आई है. योगी आदित्यनाथ सरकार को अगले 5 सालों में अपने किन-किन वादों को पूरा करना होगा.
बीजेपी का एक वादा फिलहाल इस साल पूरा होता हुआ नहीं दिख रहा है. दरअसल बीजेपी ने घोषणा की है कि उसकी सरकार हर साल दिवाली और होली पर गरीबों को रसोई गैस के दो सिलेंडर मुफ्त देगी. ऐसी खबरें है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार होली के बाद सत्ता संभालेगी, वैसे में इस साल होली पर गरीबों को रसोई गैस का सिलेंडर मिलने की संभावना कम है. आइए देखते हैं कि बीजेपी ने और क्या-क्या वादे किए हैं.
बीजेपी ये वादे कर सत्ता में लौट रही है
- किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.
- गन्ना गिराने के 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों को भुगतान किया जाएगा. देरी होने पर किसानों को व्याज समेत भुगतान किया जाएगा.
- हर बेघर को घर, सभी गरीब, आवासहीन, अनुसूचित जाति, पिछड़ा और वंचित व अन्य गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे की भूमि और आवास की सुविधा दी जाएगी.
- मां अन्नपूर्णा कैंटीन में गरीबों को न्यूनतम मूल्य पर खाना दिया जाएगा.
- वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो, विधवा और निराश्रित महिलाओं को पेंशन डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी.
- पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 मुफ्त एलपीजी सिंलेंडर दिए जाएंगे.
- कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लक्ष्मी बाई योजना के तहत मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी.
- स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1 करोड़ महिलाओं को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख तक का कर्ज न्यूनतम दर पर दिया जाएगा.
- हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिया जाएगा.
- 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन युवाओं को दिए जाएंगे.
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे.
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था होगी.
- आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 75 सरकारी मडेकिल कॉलेजों का निर्माण पूरा किया जाएगा.
- लाइफ सपोर्ट वाली आधुनिक एंबुलेंस की संख्या को दो गुना किया जाएगा.
इनके अलावा बीजेपी ने किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों, बुजुर्गों के लिए कई और वादे भी किए हैं.
UP Roadways: सरकारी बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं, शासन ने शरू की तैयारियां