UP News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बीते दिन सत्ता की हनक में मर्यादा भूल कर मीडिया के साथ अभ्रदता की थी. उनके इस व्यवहार से बीजेपी आलाकमान भी नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टेनी को दिल्ली तलब किया गया है.


सूत्रों के मुताबिक पार्टी के बड़े नेता ने टेनी को फोन कर जमकर फटकार लगाई है. गौरतलब है कि बीजेपी मिशन 2022 के तहत काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. ऐसे में पार्टी नहीं चाहती की उनके नेताओं की वजह से किसी भी तरह का विवाद खड़ा हो.


SIT जांच में बेटे का नाम आने के सवाल पर भड़के थे टेनी


बता दें कि अजय मिश्रा टेनी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से सांसद हैं. कल लखीमपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एबीपी न्यूज के पत्रकार के साथ अभद्रता की थी. पत्रकार ने टेनी से लखीमपुर कांड को लेकर एसआईटी जांच में उनके बेटे का नाम आने पर सवाल पूछा था. सवाल सुनते ही मंत्री भड़क उठे और पत्रकार से बदसलूकी करने लगे. गुस्से आगबबूला नजर आ रहे अजय मिश्रा टेनी ने एबीपी न्यूज के पत्रकार को डराने-धमकाने की पूरी कोशिश की वहीं इस दौरान वहां मौजूद दूसरे रिपोर्टर को मंत्री ने फोन बंद करने की धमकी भी दी. साथ ही टेनी कहते सुने गए कि ऐसा है बेवकूफी के सवाल मत करो...दिमाग खराब है क्या बे ? फोन बंद कर बे.






विपक्ष टेनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा


गौरतलब है कि विपक्ष लगातार अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है. कल भी राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष टेनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा रहा. विपक्षी नेताओं के लगातार इस्तीफे की मांग के बीच अजय मिश्र टेनी को दिल्ली तलब किया गया है.


आशीष मिश्रा समेत 14 पर चलेगा हत्या का केस


वहीं लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी, गया में सबसे अधिक ठंड, जानें कैसा होगा आज का मौसम


Firozabad News: पैसों की लालच में युवक ने अपने ताऊ की लड़की से की शादी, जब मामला सामने आयो तो...