(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: चुनाव को लेकर यूपी में मिशन मोड में BJP, 20 जनवरी से होगा आगाज, यहां जेपी नड्डा करेंगे जनसभा
यूपी में बीजेपी (UP BJP) पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर एक्टिव हो गई है. वहीं जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां बीजेपी (BJP) ने तेज कर दी है. तैयारियों को लेकर यूपी बीजेपी (UP BJP) की बैठक लखनऊ (Lucknow) में चल रही है. बैठक में यूपी बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं. वहीं चुनावी तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) का बयान आया है. जबकि यूपी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी अब चुनावी तैयारियों के लिए मिशन मोड में नजर आ रहे हैं.
यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी बीजेपी के लिए जेपी नड्डा ने समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. इसी क्रम में 20 जनवरी को गाजीपुर में जेपी नड्डा जनसभा करेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जेपी नड्डा की इस जनसभा को काफी अहम माना जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजीपुर जिले की सभी सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.
मोदी कैबिनेट में फेरबदल में यूपी के इन दिग्गजों को मिल सकती है जगह, जानिए- किसका घट सकता है कद?
30 जनवरी को अमित शाह आ सकते हैं यूपी
गाजीपुर से मिशन पूर्वांचल की शुरुआत होगी. जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी एक्टिव नजर आ रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह 30 जनवरी को यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री का अंबेडकर नगर का दौरा भी प्रस्तावित हो रहा है. सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अपने दौरे पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर उनका खास फोकस रहेगा. इसके लिए वे कुछ बैठकें भी कर सकते हैं.
इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान भी आया है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "जिन 14 सीटों पर लोकसभा में हम हारे थे, उन पर भी हमारा मंथन चल रहा है. केंद्र के सभी मंत्रियों का प्रवास होगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का भी प्रवास होगा. यूपी के अलग-अलग जिलों में हमारी तैयारी पूरी है. हम संगठन में भी आंशिक बदलाव करेंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुमति मांगी है."