UP Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मतगणना जारी है. इस बीच रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटक लगा है. यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के अलायंस ने भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ दिया है. ताजा रुझानों में बीजेपी यूपी में 36 और इंडिया अलायंस 43 सीटों पर आगे है. इसमें से सात सीटें कांग्रेस की हैं. वहीं राष्ट्रीय लोकदल अपनी दोनों सीटों बागपत और बिजनौर में आगे है.


साल 2019 के चुनाव परिणाम देखें तो बीजेपी पांच साल पुराना इतिहास दोहराती नहीं दिख रही है. वही दो लड़कों की जोड़ी यानी अखिलेश यादव और राहुल गांधी सफलता के नए परचम लहराती दिख रही है.


रुझानों में कौन किस सीट पर आगे?
कांग्रेस जिन सात सीटों पर आगे है उसमें सहारनपुर, अमरोहा, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद और बाराबंरी शामिल है. वहीं सपा जिन सीटों पर आगे है उसमें कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, खीरी, धौरहरा, मोहनलालगंज, सुल्तानपुर प्रतापगढ़, इटावा शामिल है. इसके अलावा कन्नौज, जालौन, बांदा, कौशांबी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़ पर भी सपा आगे है.


इन सीटों पर बीजेपी आगे 


12.26 बजे तक बीजेपी संभल, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई पर आगे है.


रुझानों में यूपी में सपा को 32.87 फीसदी वोट, बसपा को 9.16 फीसदी वोट, कांग्रेस को 10.40 फीसदी वोट और बीजेपी को 41.53 फीसदी वोट मिले हैं. रुझानों में सपा 37, बीजेपी 32, कांग्रेस 8, रालोद 2 और एक सीट पर चंद्रशेखर आजाद आगे हैं.


रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे 


यूपी में मतदान जारी है. सपा की साइकिल दौड़ लगा रही है. तो वहीं बीजेपी पीछे दिख रही है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने दावा किया था कि बीजेपी यूपी की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं दिख रहा है. सपा और कांग्रेस गठबंधन की जोड़ी यूपी में फिलहाल बढ़त बनाई हुई है. तीन बजे तक के रुझानों की बात करें तो इंडिया गठबंधन 43 सीटों के साथ आगे चल रही है तो वहीं एनडीए 36 सीटों पर आगे हैं. 


UP Lok Sabha Election Result Live: स्मृति ईरानी समेत यूपी में मोदी सरकार के छह मंत्री पीछे, अपने गढ़ों में फंसी BJP, कई सीटों पर हार की ओर