UP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपर्णा यादव (Aparna Yadav Bisht) को मनाने की कवायद शुरू कर दी है. राज्यपाल के निर्देशानुसार बीते मंगलवार उन्हें महिला आयोग में योगी सरकार ने उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी थी. अब दावा है कि अपर्णा इस फैसले से खुश नहीं हैं. इन सबके बीच सूत्रों का दावा है कि योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya)ने अपर्णा से बात की है. अपर्णा यादव को मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बात की है.


बेबी रानी मौर्य यूपी की महिला कल्याण एवं बाल विकास की मंत्री हैं. महिला आयोग इस विभाग के अंतर्गत आता है. सूत्रों के अनुसार बेबी रानी मौर्य ने अपर्णा को कामकाज में पूर्ण अधिकार और स्वतंत्रता देने की बात कही है. दूसरी ओर बेबीरानी मौर्य की बातचीत के बावजूद अपर्णा यादव पद संभालने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि यह पद उनके कद के मुताबिक नहीं है.






UP Politics: BJP नेता अपर्णा यादव के लिए क्यों अहम हैं चाचा शिवपाल?


शिवपाल से अपर्णा ने किया संपर्क?
सूत्रों ने गुरुवार को दावा किया कि अपर्णा यादव बीजेपी के ऑफर से नाराज हैं और वह सपा नेता शिवपाल सिहं यादव के संपर्क में है. दावा है कि उन्होंने घर वापसी के लिए चाचा शिवपाल से बात की है. अपर्णा साल 2022 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं. इसके बाद से पहले दावा किया गया था कि अपर्णा को विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर नगर निगम के चुनाव में भी अपर्णा ने सिर्फ प्रचार किया और लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी नेता को कहीं से टिकट नहीं मिला.


कई मौकों पर अपर्णा यह कह चुकी हैं कि वह अपने परिवार के सदस्य के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी. हालांकि उन्होंने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट की इच्छा जरूर जताई थी.