बलिया गोलीकांड: आरोपी की तरफदारी करने पर विधायक सुरेंद्र सिंह को फटकार, जेपी नड्डा ने जांच तक दूर रहने का दिया निर्देश
विधायक सुरेंद्र सिंह पर पार्टी सख्त नजर आ रही है. पार्टी विधायक को कल शाम को लखनऊ बुलाया गया गया था. बीजेपी यूपी के मुखिया स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक सुरेंद्र सिंह को नसीहत दी कि बलिया गोलीकांड को लेकर कोई ऊलजुलूल बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.
![बलिया गोलीकांड: आरोपी की तरफदारी करने पर विधायक सुरेंद्र सिंह को फटकार, जेपी नड्डा ने जांच तक दूर रहने का दिया निर्देश bjp is very strict on ballia shooting incident, jp nadda demands explanation from mla surendra singh बलिया गोलीकांड: आरोपी की तरफदारी करने पर विधायक सुरेंद्र सिंह को फटकार, जेपी नड्डा ने जांच तक दूर रहने का दिया निर्देश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/14210506/JP-Nadda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए गोलीकांड और उसके बाद के घटनाक्रम से किरकिरी पर बीजेपी रफू करने की कोशिश कर रही है. बलिया गोलीकांड में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने नाराजगी जताते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वसंत्र देव सिंह से बात की है. बीजेपी अध्यक्ष ने विधायक को चेतावनी देकर जांच से दूर रहने का निर्देश देने को कहा है. इसके साथ ही नड्डा ने कहा पार्टी को इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं है.
कल स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक को किया था तलब बलिया गोलीकांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में खड़े रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर पार्टी सख्त नजर आ रही है. पार्टी विधायक को कल शाम को लखनऊ बुलाया गया गया था. बीजेपी यूपी के मुखिया स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक सुरेंद्र सिंह को नसीहत दी कि बलिया गोलीकांड को लेकर कोई ऊलजुलूल बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.
धीरेंद्र सिंह के समर्थन में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बयान देते नजर आए थे. सुरेंद्र सिंह ने एबीपी से बातचीत धीरेंद्र सिंह के गोली चलाने को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया था. सुरेंद्र सिंह ने तब बातचीत में कहा था कि घटना वाले धीरेंद्र सिंह के परिजनों से मारपीट की गई. जिसके बाद आत्मरक्षा में धीरेंद्र सिंह ने गोली चलाई.
आज होगी बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी की पेशी गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू को आज जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह को आज जिला अस्पताल से मेडिकल कराने के बाद पुलिस वापस सदर कोतवाली लेकर पहुंची. आज सुबह 10 बजे करेगी बलिया न्यायालय में पेश किया जाएगा.
अब तो बलिया का नाम लेने में डर लगता है- योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब तो बलिया का नाम लेने में डर लगने लगा है. महिला जनप्रतिनिधियों के साथ ज़ूम मीटिंग के दौरान बलिया की महिला जनप्रतिनिधि से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब बलिया का नाम लेने में डर लगता है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी को बलिया का नाम लेने में इसलिए डर लग रहा है क्योंकि बलिया कांड में बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने सरकार की जमकर किरकिरी कराई है.
ये भी पढ़ें- दुनिया में अबतक 4 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, 3 करोड़ मरीज ठीक भी हुए, 90 लाख एक्टिव केस अमेरिका में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 27 लाख हुए, 24 घंटे में 45 हजार मामले आए, अबतक सवा दो लाख लोगों की मौतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)