लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिये 10 जिलों के जिला पंचायत सदस्यों की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत फिरोजाबाद में 33 जिला पंचायत सदस्य के लिये उम्मीदवारों का एलान किया है. वहीं, कासगंज जिले के लिये 23 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. बीजेपी ने पीलीभीत जनपद के लिये भी 34 उम्मीदवारों का एलान कर दिया.




गौरतलब है कि, 26 अप्रैल को तीसरे चरण में 20 जिलों में मतदान होना है. इससे पहले बीजेपी ने मंगलवार को दूसरे चरण के लिये 782 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. यूपी में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी. बीजेपी ने महाराजगंज के 47 और आजमगढ़ के 84 जिला पंचायत उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बता दें कि दूसरे चरण में 19 अप्रैल को 20 जिलों में मतदान होना है.


ये भी पढ़ें.


UP Board Exam 2021 Time Table: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, पढ़ें एग्जाम का शेड्यूल