Uttarakhand News: बीजेपी नेता और खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को इस बार बयानबाजी भारी पड़ गई. पूर्व मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ निशाना साधने पर पार्टी ने चैंपियन को नोटिस थमाया है. कुंवर प्रणव चैंपियन ने अभी कुछ दिन पहले मीडिया में एक बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव हारने का ठीकरा मदन कौशिक पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि मदन कौशिक ने मुझे और बीजेपी प्रत्याशियों को हराने के लिए भीतरघात किया.


कुंवर प्रणव चैंपियन को बीजेपी ने थमाया नोटिस


भीतरघात का पर्दाफाश होने के बाद बीजेपी ने मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटाया. चैंपियन ने कहा कि मदन कौशिश बीजेपी के लिए मुश्किल का सबब बनने लगे थे. मदन कौशिक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने पर बीजेपी ने चैंपियन को नोटिस जारी कर दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नोटिस जारी कर चैंपियन से स्पष्टीकरण की मांग की है. महेंद्र भट्ट ने सार्वजनिक बयानबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि चैंपियन को पार्टी प्लेटफॉर्म पर राय रखनी चाहिए थी.


मदन कौशिक के खिलाफ भारी पड़ी बयानबाजी


मीडिया में बयानबाजी कर उन्होंने अनुशासनहीनता की है. इसलिए चैंपियन से 8 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. जवाब न देने की स्थिति में चैंपियन को पार्टी से निष्कासित भी किया जा सकता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कुंवर प्रणव चैंपियन को नोटिस व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजा है. संतोषजनक जवाब नहीं होने पर चैंपियन के खिलाफ होगी. बीजेपी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुंवर प्रणव चैंपियन का इतिहास काफी रंगीन रहा है.


ऊटपटांग बयानबाजी के लिए भी कुंवर प्रणव चैंपियन जाने जाते हैं. हवा का रुख देख कुंवर प्रणव पाला बदलने के 'चैंपियन' रहे हैं. अब एक फिर मदन कौशिक के खिलाफ आरोप लगाकर उन्होंने बीजेपी को नए संकट में डाल दिया है. कुंवर प्रणव चैंपियन के बयान से उत्तराखंड की सियासत गर्म है. 


Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में पीएम मोदी की होंगी तीन जनसभाएं, जानें- 2024 को लेकर क्या है बीजेपी की रणनीति