एक्सप्लोरर
VIDEO: 'नेहरू ने कश्मीर तोड़ने का किया काम, धारा 370 का थोपा कलंक' '
जम्मू-कश्मीर से बीजेपी के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने नेहरू को निशाने पर लेते हुआ कहा कि नेहरू ने कश्मीर को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने ही धारा 370 का कलंक थोपा है।
![VIDEO: 'नेहरू ने कश्मीर तोड़ने का किया काम, धारा 370 का थोपा कलंक' ' BJP Jammu MP Jugal kishore sharma target Jawaharlal Nehru over article 370 in lok sabha VIDEO: 'नेहरू ने कश्मीर तोड़ने का किया काम, धारा 370 का थोपा कलंक' '](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/06140037/370_nehru-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
....इससे राज्य का विकास होगा
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित हो जाने से राज्य में कारखाने लग सकेंगे, यहां विकास हो सकेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा।
संस्कृति की दुहाई देने वालों को घेरा
इतना नहीं नहीं, जुगल किशोर ने कहा कि कश्मीर के संबंध में कुछ लोग संस्कृति की दुहाई देते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब राज्य की बेटी का विवाह किसी अन्य प्रांत में होता है, तब उसके अधिकार चले जाते हैं । यह कैसी बात है।
यह भी पढ़ें:
LIVE: लोकसभा में कश्मीर पर सरकार Vs विपक्ष, शाह बोले- कांग्रेस 370 पर रुख करें स्पष्ट VIDEO: लोकसभा में शाह ने कांग्रेस को लताड़ा, बोला- Pok भी हमारा, अक्साई चीन भी हमारा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर से बीजेपी के सांसद ने धारा 370 और जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर कांग्रेस व देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया। लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की अधिकतर धाराएं हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के कदम को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया। उन्होंने कहा कि धारा 370 ने राज्य को केवल बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद दिया।
नेहरू को ठहराया कश्मीर की मौजूदा स्थिति का जिम्मेदार
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए सांविधिक संकल्प एवं विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए जुगल किशोर ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरू ने कश्मीर को तोड़ने का काम किया है। शर्मा ने कहा कि नेहरू के कारण ही ये धारा 370 का कलंक हमारे ऊपर लगा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तब भी धारा 370 का विरोध किया था। किशोर ने कहा कि विलय के वक्त जम्मू-कश्मीर के राजा हरि सिंह ने कोई भी शर्त नहीं रखी थी, तो फिर धारा 370 क्यों?
370 ने भारत और कश्मीर के बीच दूरियां बढ़ाईं
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि धारा 370 ने केवल जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच दूरियां बढ़ाईं हैं। इसने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य को बहुत सारे पैसे दिए गए, लेकिन राज्य के कुछ परिवारों तक ही रह गया।
कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास जरूरी
कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को वहां से भागना पड़ा और आज तक उनके साथ न्याय नहीं हुआ। आज आप उनको आप कुछ भी दे दें, लेकिन जन्मभूमि से अलग होकर रहने की कमी की भरपाई किसी चीज से नहीं हो सकती। उनका पुनर्वास जरूरी है।
मोदी सरकार ने धारा 370 हाटकर रचा इतिहास
मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर सरकार इतिहास रचने जा रही है। इस फैसले से श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और दीनदायल उपाध्याय का सपना पूरा हो रहा है।