Ayodhya News: लखनऊ से निकली जन आशीर्वाद यात्रा अयोध्या पहुंची. अयोध्या पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रामलला के दरबार और हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने दर्शन और पूजन किया. अयोध्या की सीमा से लेकर हनुमानगढ़ी तक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. हनुमानगढ़ी पर खुद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व फायर ब्रांड नेता विनय कटियार मौजूद थे और उन्होंने माला पहनाकर पंकज चौधरी का स्वागत किया और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन किया.
लखनऊ से महाराजगंज तक जाएगी यात्रा
दरअसल, आज से ही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकली है जो लखनऊ से निकलकर बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती और महाराजगंज तक जाएगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहली बार मंत्री बनने के बाद अपने कार्य क्षेत्र में जा रहे हैं, इसलिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राम की नगरी में हनुमानगढ़ी प्रदर्शन पूजन किया और रामलला का आशीर्वाद लिया और फिर बस्ती के लिए रवाना हुए हैं.
हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि के दर्शन किये
अयोध्या पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि, अयोध्या आने का संदर्भ मात्र दर्शन और पूजा था. हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि, मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने कार्यक्षेत्र में जा रहा हूं और रास्ते में राम नगरी पड़े और दर्शन ना हो यह कैसे संभव है. आशीर्वाद यात्रा निकली हुई है और आशीर्वाद यात्रा का मतलब यही है हम लोगों को जो दायित्व दिया गया है उसका निर्वहन पार्लियामेंट में किया गया. अब पार्लियामेंट का सत्र समाप्त होने के बाद अब जनता के बीच में जाकर उनका आशीर्वाद लेना और भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही नीतियों कार्यों और योजनाओं को जमीन तक पहुंचे उसके लिए जनता जनार्दन से मिलकर के राय मशविरा लिया जा रहा है और योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना यही उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें.
Uttar Pradesh: बहन के प्रेमी को घर पर बुलाकर बंधक बनाया, दी तालिबानी सजा, चार पर FIR दर्ज