Kisan Kalyan Sammelan: 18 सितंबर को लखनऊ में होगा किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन, सीएम योगी होंगे शामिल
UP Farmers: लखनऊ (Lucknow) में 18 सितंबर को किसान कल्याण सम्मेलन (Kisan Kalyan Sammelan) का आयोजन होगा. इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों से 50-50 किसान प्रतिनिधि बुलाए जाएंगे.
Lucknow Kisan Kalyan Sammelan: भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) की 11 और 12 सितंबर को चित्रकूट (Chitrakoot) में हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद अब 18 सितंबर को लखनऊ (Lucknow) में किसान कल्याण सम्मेलन (Kisan Kalyan Sammelan) का आयोजन होगा. इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों से 50-50 किसान प्रतिनिधि (Farmer Representative) बुलाए जाएंगे. सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी संबोधित करेंगे. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर प्रदेश भर से आए किसानों साथ संवाद किया था. इस कार्यक्रम में करीब 54 जिलों के 154 किसान (Farmers) शामिल हुए थे. सीएम ने इस दौरान कई एलान भी किए थे.
सीएम योगी ने किए थे कई एलान
किसानों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि फसल अवशेष जलाने के कारण किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे. इतना ही नहीं उन पर जो जुर्माना लगाया गया है वो भी खत्म होगा. किसानों को कृषि अवशेष ना जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा था कि किसी किसान के ट्यूबवेल की बिजली, बकाए के चलते नहीं काटी जाएगी. किसानों के पुराने बिजली बिल बकाए पर ब्याज देय ना हो, इसलिए ओटीएस स्कीम लाई जाएगी. किसानों ने बकाए का मुद्दा भी उठाया था जिसे लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया था कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि गन्ना पेराई के नए सत्र से पहले पिछला सारा भुगतान करा दिया जाएगा. अब तक 82 फीसदी भुगतान हो चुका है.
सीएम ने साझा किए थे आंकड़े
किसानों के साथ आकंड़े साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया था कि वर्ष 2007 से 2016 तक मात्र 95 हजार करोड़ गन्ना मूल्य का मूल्य भुगतान हुआ था. 2010 के बाद से 96 माह तक सब बकाया था. बीते साढ़े चार सालों में 1.40 हजार करोड़ का भुगतान कराया गया है. केवल 4 माह का बकाया है, वर्तमान सीजन के 82 फीसदी मूल्य का भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने कहा था कोरोना काल में जबकि एक्सपोर्ट बंद था, बावजूद इसके गन्ने खरीद जारी रही.
रिकॉर्ड गेहूं की हुई खरीद
संवाद के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि 2016-17 में जहां 6 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था, वहीं इस साल कोरोना के बावजूद 56 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड गेहूं की खरीद हुई है. 2016 में हुई 16 लाख एमटी धान खरीद के सापेक्ष में हमने बीते सत्र में 66 लाख एमटी धान की खरीद की है. बंद चीनी मिलों को लेकर सीएम ने कहा था कि पश्चिम क्षेत्र की चीनी मिलें 20 अक्टूबर और मध्य क्षेत्र की मिलें 25 अक्टूबर से शुरू होंगी. वहीं, पूर्व क्षेत्र की चीनी मिलों का संचालन नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Election: सीएम पुष्कर सिंह धामी की सीट से AAP के उम्मीदवार के नाम का एलान
UP Election 2022: ओपी राजभर का विवादित बयान, 'बीजेपी नेता आएं दो पैर पर और जाएं चार पैर पर'