Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. बीजेपी इस सीट पर कांग्रेस से आए किशोर उपाध्याय को उतारने की तैयारी कर रही हैं, जिससे बीजेपी के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी नाराज हो गए और उन्होंने हरीश रावत के आवास पर पहुंचकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें इस सीट से उतार सकती हैं. ऐसे में कांग्रेस से बीजेपी में गए किशोर उपाध्याय के सामने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए धन सिंह नेगी होंगे. जाहिर है इस सीट पर जंग बेहद रोमांचक हो जाएगी.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे किशोर उपाध्याय गुरुवार को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. वो 45 साल से कांग्रेस से जुड़े हुए थे और कांग्रेस में रहते हुए कई पदों पर काम कर चुके थे. इसके साथ ही वो टिहरी से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. लेकिन 2012 में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. वो पिछले काफी समय से बीजेपी के संपर्क में थे, जिसके बाद कांग्रेस ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए 12 जनवरी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. धन सिंह नेगी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किशोर उपाध्याय के साथ उनकी डील हुई है.


खबर के मुताबिक बीजेपी किशोर उपाध्याय को टिहरी से अपना प्रत्याशी बना सकती है. इस खबर के बाद टिहरी सीट पर सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी नाराज हो गए और उन्होंने आज ही हरीश रावत के आवास पर पहुंच कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस अब टिहरी सीट उन्हें अपना प्रत्याशी बना सकती है. इस नए सियासी उलटफेर के बाद टिहरी सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है.


किशोर उपाध्याय गांधी परिवार के नजदीकी रहे हैं. राज्य आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही है. वो 2002 और 2007 में टिहरी सीट से विधायक भी रह चुके हैं. एनडी तिवारी सरकार में राज्यमंत्री भी रहे हैं. 2012 में भी वो सिर्फ 377 वोटों से चुनाव हारे थे. 2014 से 2017 तक किशोर उपाध्याय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2017 में उन्होंने सहसपुर सीट से किस्मत आजमाई लेकिन हार गए. 


ये भी पढ़ें


UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह 


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय