Uttarakhand Election 2022: बीजेपी नेता अजय भट्ट ने किया दावा, प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी उत्तराखंड में हमारी सरकार
Ajay Bhatt: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने बहुत काम किया. इसके अलावा उन्होंने लखीमपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
![Uttarakhand Election 2022: बीजेपी नेता अजय भट्ट ने किया दावा, प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी उत्तराखंड में हमारी सरकार BJP Leader Ajay Bhatt claims that BJP form government again in Uttarakhand ann Uttarakhand Election 2022: बीजेपी नेता अजय भट्ट ने किया दावा, प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी उत्तराखंड में हमारी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/77f2ccb6f1b37b586cd72701d3a749a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Bhatt in Haldwani: हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. क्योंकि राज्य की देव तुल्य जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से प्रदेश के अंदर भाजपा को मौका देना चाहिए. इन 5 सालों में तीन मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि, जिस तरह से सेना के सुप्रीम कमांडर अपने जवानों की तैनाती बॉर्डर पर या अन्य जगहों पर करते हैं ठीक उसी तरीके से भाजपा के अंदर नेताओं जिम्मेदारी देना आलाकमान का फैसला होता है. जिसमें कोई सवाल खड़े नहीं किए जाते हैं. त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में बेहतर काम किया इसके बाद उनको केंद्र की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं तीरथ रावत ने वात्सल्य योजना से लोगों को लाभ दिया पर यहां पुष्कर सिंह धामी लगातार तेजी के साथ विकास को गति देने में लगे हुए हैं ऐसे में आलाकमान के किसी भी फैसले पर सवाल खड़े नहीं किए जाते. राज्य की जनता को किसी भी तरीके से कोई नुकसान ना देखना पड़े इसको लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है.
लखीमपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
वहीं, लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचले गए किसानों की मौत और वहां हुए हिंसा के मामले को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि, अब लखीमपुर खीरी में हालात सामान्य हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया है किसान उन्हीं के हैं, लेकिन कुछ गलतफहमी के चलते किसानों द्वारा हिंसा का रूप ले लिया गया था. अजय भट्ट ने कहा कि, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह कभी भी किसी का अहित नहीं कर सकते हैं, जो सभी को पता है विपक्ष किसानों को भड़काने का काम कर रहा है और अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है.
हरीश रावत पर प्रतिक्रिया
वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत हाल ही में सर्वे में राज्य के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में सामने आए हैं, लेकिन हरीश रावत ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि भाजपा के लोग उनकी छवि खराब करने में लगे हुए हैं. ऐसे में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी के नेता खुद हरीश रावत का नाम लेने से बचते हैं. अजय भट्ट ने कहा कि, आसपास के लोग सभी दूसरी पार्टी के नेताओं की छवि को खराब नहीं करते हैं, क्योंकि वह लोग प्रजातंत्र में विश्वास करते हैं, क्योंकि प्रजातंत्र के अनुसार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का होना बहुत जरूरी है, लेकिन मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत के स्टिंग से उनकी हकीकत राज्य की जनता के सामने खुल गई थी, अजय भट्ट ने कहा कि, हरीश रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डबल इंजन की सरकार के नाम पर बेमतलब पर जाम करने में लगे हुए हैं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि, पूरा कर बहस करें कि, उनकी सरकार और भाजपा की सरकार के समय में क्या काम हुए. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को जाति धर्म और वर्गों से ऊपर उठकर अधिकार करके दिखाया है.
ये भी पढ़ें.
Kaushambi News: शराबी पति की पत्नी ने भाई संग की धुनाई, हाईवे के किनारे देखते रहे तमाशबीन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)