कानपुर में बीजेपी नेता और समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया, वायरल हुआ वीडियो
यूपी में कानून-व्यवस्था की पोल खोलता एक वीडियो सामने आया है. इसके मुताबिक, कानपुर में बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम को घेर कर शातिर बदमाश को छुड़ा लिया.
कानपुर: कानपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बता रहा है कि, शहर में का कानून-व्यवस्था की स्थिति किस कदर बिगड़ चुकी है. इस वीडियो के मुताबिक, एक स्थानीय बीजेपी नेता और उनके समर्थक पुलिस पर हमला करते दिख रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान वे हमला कर बदमाश मनोज सिंह को छुड़ा ले गये. वहीं, कानपुर पुलिस समर्थकों के आगे लाचार नजर आयी
आपको बता दें कि, हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पर 27 मुकदमे चल रहे हैं. ये पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटनाक्रम के मुताबिक, नौबस्ता इलाके के उस्मानपुर में बीजेपी के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया का जन्मदिन का समारोह एक गेस्टहाउस में चल रहा था. जन्मदिन की पार्टी में शहर का हिस्ट्रीशीर मनोज सिंह भी पहुंचा था. पुलिस के इसकी खबर मिली. इस पर पुलिस की टीम बीजेपी नेता के कार्यक्रम में पहुंची और वहां से हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे बदमाश मनोज को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी.
थाना क्षेत्र नौबस्ता में अपराधी के साथियों द्वारा अपराधी को भगा ले जाने, पुलिस टीम से अभद्रता करने की कोशिश व कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त, दक्षिण द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/IylqJXMZq7
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 2, 2021
इस बात की जानकारी जैसे ही बीजेपी नेता नारायण सिंह को लगी तो वो अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस टीम को घेर लिया और मनोज को ले जाने का विरोध करने लगे. इस दौरान पुलिस और बीजेपी नेता और उसके समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई. वहीं, कुछ लोगों ने जीप पर बैठे बदमाश को भगा दिया. वहीं पुलिस देखती रह गई.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दी जानकारी