UP Crime News: सीतापुर (Sitapur) के थाना महोली (Maholi Thana) क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव चौकी (Badagaon) स्थित गांव घर का तारा में बिजली के खंभे से तार उतारने को लेकर मारपीट हुई है. ये मारपीट बीजेपी (BJP) नेता जय दयाल और प्रधान पति के बीच हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को महोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre Maholi) में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी होने पर महोली सीओ अमन कुमार सिंह और कोतवाल ने गांव में भारी पुलिस पर तैनात कर दिया.


क्यों हुई मारपीट 
प्राप्त जानकारी के अनुसार महोली कोतवाली क्षेत्र के गांव घर का तारा में आशा देवी प्रधान और उनके पति वीरेंद्र पाल ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बीजेपी के पूर्व जिला मंत्री जय दयाल मौर्य उनके बेटे बृजेश और योगेश अपने कुछ साथियों के साथ बिजली के खंभे से एलटी लाइन का तार उतार रहे थे. इसका विरोध जब प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र ने किया और कार्रवाई करने की बात कही, तो इस पर बीजेपी नेता अपने घर लौट गया.


शिवपाल यादव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- समय व्यर्थ नहीं करना...


क्या लगा आरोप
प्रधान प्रतिनिधि ने बीजेपी नेता पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ देर बाद जय दयाल अपने बेटे बृजेश और योगेश और 20 से ज्यादा अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर घर पर हमला बोल दिया. जिसके बाद हमले में वीरेंद्र पाल, उत्तम वीर बहादुर और विजयपाल को गंभीर चोटें आई. वहीं बीच-बचाव को आई प्रधान आशा देवी को भी गंभीर चोट आई. सभी को महोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.


क्या बोले सीओ
वहीं सीओ महोली अमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मैं कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. दोनों पक्षों से तहरीर ले ली गयी है, मामले में जाँच करते हुए कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Etawah News: शिवपाल यादव के पुराने साथी का बड़ा बयान, प्रसपा मुखिया के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात