देहरादून, एबीपी गंगा। बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी दिवाली के 11 दिन बाद ईगासी बग्वाल इस बार पहाड़ों पर अपने गांवों में लोगों से मनाने की अपील कर रहे हैं। इस अपील में उनको एनएसए अजीत डोभाल सेना प्रमुख आदि का साथ मिल रहा है अनिल बलूनी ने कहा वह जल्द ही प्रसून जोशी व महेंद्र सिंह धोनी से भी अपने गांव में इस त्योहार को मनाने की अपील करेंगे



अनिल बलूनी ने कहा कि पहाड़ों में रोजगार सबसे बड़ी समस्या है लेकिन उनका प्रयास लगातार निरंतर जारी है कि पहाड़ों से पलायन रोकना चाहिए हर एक उत्तराखंड वासी को इसके लिए प्रयास करना चाहिए और हमें उम्मीद है कि पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि 'मैं कई होटल वालों से वाकई पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए स्टे होम को लेकर लोगों से बातचीत कर रहा हूं।'



उत्तराखंड की तकदीर कैसे बदलेगी ये सरकार का विषय है। सरकार अपनी ओर से बेहतर प्रयास कर रही है, लेकिन अब हर एक उत्तराखंड वासी को भी इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।