UP News: कर्नाटक में करारी हार के बाद भी यूपी में वही फॉर्मूला रिपीट करेगी BJP? अपर्णा यादव का खास रोल
Aparna Yadav Sundara Kanda: मुलायम सिंह यादव की बहू बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ जो सुंदरकांड रिकॉर्ड किया था, उसे अब रिलीज करने जा रही हैं.
Aparna Yadav Sundara Kanda News: बीजेपी (BJP) नेता अपर्णा यादव अपनी आवाज में सुंदरकांड रिलीज करेंगी. मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव (Aadesh Shrivastava) के साथ अपर्णा यादव ने सुंदरकांड रिकॉर्ड किया था. सुंदरकांड को अब आदेश श्रीवास्तव की याद में अपर्णा यादव रिलीज करेंगी. 23 मई को बड़ा मंगल के दिन अपर्णा यादव अपने सुंदरकांड को रिलीज करेंगी. 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले एक बार फिर बीजेपी बजरंगबली की भक्ति में जुट गई हैं.
बता दें कि अपर्णा यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलामय सिंह यादव के दूसरे बेटे की पत्नी हैं. वे लखनऊ में स्वयं सेवी संस्था संचालित करती हैं. अपर्णा यादव, कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ी थीं, हालांकि जीत नहीं मिली थी. इसके बाद वह बीजेपी नेताओं में शामिल हो गई थीं.
'किसी लालच के लिए बीजेपी में नहीं आई'
बीजेपी में शामिल होने के बाद अब तक अपर्णा यादव ने एक बार भी चुनाव नहीं लड़ा है. हाल ही में यूपी में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से उन्हें लखनऊ से मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद थी लेकिन टिकट नहीं मिला. इस पर अपर्णा यादव ने कहा था कि मैं समझती हूं कि किसी लालच के लिए बीजेपी में नहीं आई. लोग पद और प्रतिष्ठा के लिए पार्टी ज्वॉइन करते हैं लेकिन अपर्णा यादव ने पार्टी उस समय ज्वॉइन की जब 6 मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे थे.
कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं- अपर्णा यादव
अपर्णा यादव ने कहा था, "मैंने एक परसेप्शन का नाम चेंज किया लेकिन मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं, मेरी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है. मैंने राष्ट्र के लिए पार्टी ज्वॉइन की है, बीजेपी का लीडरशिप वो मेरे बारे में जरूर सोचेगा मुझे पूरा विश्वास है." फिलहाल सुंदरकांड से अपर्णा यादव एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.