(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आतिशी ने ली CM पद की शपथ तो मुलायम सिंह की छोटी बहू ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Aparna Yadav Congrats Atishi Marlena: दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने जनता से अगले चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को चुनने की अपील की है.
Delhi CM Atishi: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद शनिवार को आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजनिवास में आतिशी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. वहीं आतिशी के सीएम बनने पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बधाई दी है.
आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देती हूं, समय बहुत कम है, दिल्ली चुनाव में बहुत कम समय बचा है. इससे पहले वे दिल्ली सरकार में जल मंत्री थीं, लेकिन दिल्ली में यमुना की हालत किसी से छिपी नहीं है. मुख्यमंत्री के तौर पर वो क्या करेंगी ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन मुझे लगता है कि आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता तय करेगी कि उन्हें किसे सत्ता देनी है. मैं उनसे सिर्फ इतना कहूंगी कि अच्छा काम करें."
#WATCH लखनऊ: आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देती हूं, समय बहुत कम है, दिल्ली चुनाव में बहुत कम समय बचा है। इससे पहले वे दिल्ली सरकार में जल मंत्री थीं, लेकिन दिल्ली में यमुना की हालत किसी से छिपी नहीं है।… pic.twitter.com/tjaxHkDTxi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
शपथ लेने से पहले केजरीवाल से मिलीं आतिशी
बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने से पहले आतिशी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं. इससे पहले मंगलवार शाम आतिशी ने केजरीवाल के साथ राज निवास में उप राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय, मुकेश अहलावत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली.
शपथ लेने के बाद क्या बोंली आतिशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने जनता से अगले चुनाव में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को चुनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को नहीं चुना गया, तो भाजपा दिल्ली की जनता का हाल बुरा कर देगी, ना उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी और ना ही मुफ्त पानी. अरविंद केजरीवाल मेरे बड़े भाई हैं, गुरु हैं.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
50 हजार मांगे और 20 हजार में डील फाइनल, चाय की टपरी पर रिश्वत लेते धरे गए 'दरोगा जी'