UP Politics: मैनपुरी (Mainpuri) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) का रविवार को जन्मदिन है. इस दौरान सपा समेत बीजेपी (BJP) के भी कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भाभी डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी है. 


बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भाभी डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी. उन्होंने डिंपल यादव के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा, "मैनपुरी की सांसद आदरणीय डिम्पल यादव भाभी जी को जन्मदिवस पर बहुत-बहुत बधाई एवँ शुभकामनाएं."






Dimple Yadav Birthday: डिंपल यादव और अखिलेश यादव की प्रेम कहानी है एकदम फिल्मी, ऐसे हुई थी दोनों की शादी


धर्मेंद्र यादव ने भी दी बधाई
इसके अलावा सपा के पूर्व सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने भी डिंपल यादव को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैनपुरी की माननीय सांसद आदरणीय डिम्पल यादव को जन्मदिन की अनगिनत बधाई एवं शुभकामनाए." धर्मेंद्र यादव ने अपने बधाई संदेश में आठ तस्वीरें शेयर की. इनमें तस्वीरों में ज्यादातर मैनपुरी उपचुनाव और डिंपल यादव के सांसद बनने के बाद की है. 






बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली बार मैनपुरी से डिंपल यादव सांसद चुनी गई हैं. उपचुनाव में सपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था. जिसमें उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों के अंतर से चुनाव हराया है. धर्मेंद्र यादव ने द्वारा डिंपल यादव के लोकसभा में शपथ ग्रहण की भी तस्वीर शेयर की है.