UP News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह इस समय लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं बीजेपी से नाराजगी की खबरों के बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने मेदांता जाकर श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के चेयरमैन नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती नृत्य गोपाल दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है.


मेदांता ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन


वहीं लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि अयोध्या के महंत श्री नित्य गोपाल दास जी को दिनांक 8 सितंबर 2024 शाम 6:30 बजे मेदांता अस्पताल में यूरीनरी समस्या और मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के चलते आईसीयू में डॉक्टर दिलीप दुबे की निगरानी में भर्ती किया गया था. महंत जी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है और विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.


बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया है. सूत्रों की मानें तो वह इस पद से खुश नहीं हैं और कथित तौर पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की थीं. हालांकि अपर्णा ने इस मामले पर अभी तक खुलकर कुछ साफ नहीं बोला है.


जहां दूसरी तरफ महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान समेत अन्य महिला सदस्यों ने अपना-अपना पद स्वीकार कर लिया है वहीं अपर्णा यादव ने अभी अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है. अपर्णा यादव ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत साल 2017 के विधानसभा चुनाव से की थी अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह इस चुनाव में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं.  


'सपा गुंडई और दबंगई के दम पर...', सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मायावती के बाद आकाश आनंद भी हुए फायर