Lucknwow News: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया है. महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने शिंदे सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. अपर्णा यादव ने कहा कि, "महाराष्ट्र सरकार के इस फैसला का मैं स्वागत करती हूं.
अपर्णा यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में भी गायों की बहुत अच्छी देख-रेख हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. विपक्ष का कार्य लोकतंत्र में सवाल उठाना है, उन्हें सही मुद्दों पर सवाल उठाना चाहिए. गाय सबको दूध देती है, मुझे लगता है कि सभी के लिए गोवंश बहुत जरूरी है."
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गाय के महत्व को देखते हुए लिया है. इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को आदेश जारी किया है. बता दें कि, गाय राज्य माता घोषित करने की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन चल रहा था.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान जल्द होने वाला है और ऐसे में शिंदे सरकार के इस फैसले को बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है. सरकार का मानना है कि इस फैसले से गोकशी और गौ तस्करी पर लगाम लगेगी.
गौशाला संचालकों को प्रति गाय 50 रुपये प्रतिदिन अनुदान
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, गाय का भारतीय संस्कृति और वैदिक काल से महत्व रहा है. देसी गाय का दूध मानव आहार के लिए बहुत पौष्टिक होता है. राज्य मंत्रिमंडल ने वैदिक काल से देसी गायों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गौशाला संचालकों को प्रति गाय 50 रुपये प्रतिदिन अनुदान देने के पशुपालन विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.
ये भी पढ़ें: 'पापा 8 महीने से...' नाबालिग के साथ पिता और ममेरे भाई ने की दरिंदगी, आपबीती सुन पुलिस रह गई दंग