UP Politics: योगी सरकार के इस फैसले से गदगद हुईं नेताजी की बहू अपर्णा यादव, जानिए क्या कहा
UP Politics: अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा से पहले परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
UP News: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में तैयारी हो रही है. इससे पहले अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को लेकर यूपी आबकारी विभाग ने बड़ा एलान किया है. मंत्री नितिन अग्रवाल ने निर्देश देते हुए पूरे परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है. मंत्री ने कहा कि उस क्षेत्र की सभी दुकानें हटाई जाएंगी. इसपर फैसले पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
सरकार के इस फैसले पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया के एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'Superb decision.' इससे पहले मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, 'ये निर्णय लोगों का था कि जो 84 कोसी प्ररिक्रमा मार्ग है हम पूरी तरह से वहां शराब बंदी करें. हमने जितनी भी उस क्षेत्र की दुकानें आवंटित थीं हमने उन सभी दुकानों को शिफ्ट किया है. अब हमने उस 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री बंद कर दी है.'
शराबबंदी के फैसले का एलान
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने तमाम विषयों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद ही उन्होंने इस क्षेत्र में शराब बंदी के फैसले का एलान किया है. उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है. इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है. इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए 30 दिसंबर को इस मंदिर नगरी का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने पहले बताया था कि वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे. राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें शामिल होंगे.