UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर बरसीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव, सीएम योगी के बयान पर पहली प्रतिक्रिया
Aparna Yadav News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार नेता या सीएम को ये बात नहीं रखनी चाहिए. सीएम योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं है और उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए था.

Gyanvapi Mosque Case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर दिये बयान ने यूपी की राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. सीएम योगी के बयान पर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सीएम योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं है. वहीं उनके इस बयान पर अब बीजेपी नेता अपर्णा यादव की भी प्रतिक्रिया आई है, अपर्णा यादव ने सीएम योगी के बयान पर कहा है कि हर व्यक्ति अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है. मुख्यमंत्री ने सोच समझ कर ही कहा है. मुख्यमंत्री ने अपने विचार रखे हैं, जो भी फैसला आएगा, हमें इंतजार करना होगा.
इसके साथ ही अपर्णा यादव ने सपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद को देश से और खासकर सनातन धर्मियों से माफी मांगनी चाहिए. स्वामी खुद को बुद्ध समझने लगे हैं. सनातन धर्म को लेकर वो अज्ञानतापूर्ण टिप्पणी कर रहे हैं. बता दें कि सीएम योगी के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद है और अगर ये मस्जिद नहीं होता तो ये मामला कोर्ट में जाता ही नहीं. सपा नेता ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार नेता या मुख्यमंत्री को ये बात नहीं रखनी चाहिए. सीएम योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं है और उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए था.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा है कि अगर मस्जिद कहेंगें तो विवाद होगा. मुस्लिम समाज को कहना चाहिए कि गलती हुई है. मस्जिद के अंदर त्रिशुल क्या कर रहा है. देश में रहना है तो राष्ट्र को मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

