Aparna Yadav on Ramcharitmanas: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर अपर्णा यादव ने कहा कि शबरी के झूठे बेर खाकर श्रीराम ने समस्त कास्ट बैरियर को तोड़ा और झूठे बेर खाकर सतयुग में उन्होंने ने एक परम उदाहरण दिया. राम भारत का चरित्र है और राम किसी एक धर्म या मजहब के नहीं हैं. आज भी भारत में कहा जाता है बेटा हो तो राम जैसा हो, इस तरह की टिप्पणी करना बयान देना अपनी राजनीति गर्म करने के लिए किसी ने भी दिया हो वह अपने खुद के चरित्र को दिखा रहे हैं.
इसके साथ ही अपर्णा यादव ने कहा कि यह उनके खुद के चरित्र का दर्पण है वह कितना नीचे स्तर का है. आज रविवार (22 जनवरी) को बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड में हो रहे एक शाम सांवरिया सेठ के नाम कार्यक्रम में पहुंची अपर्णा यादव ने यह प्रतिक्रिया दी. बता दें कि पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर मुझे आपत्ति है. तुलसीदास की रामायण में कुछ ऐसे अंश हैं, जिन पर हमें आपत्ति है. किसी भी धर्म में किसी को गाली देने का हक नहीं है. तुलसीदास की रामायण में चौपाई है. इसमें वह शूद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं, धर्म के नाम पर विशेष जाति का अपमान किया गया है.
बागेश्वर धाम पर पर भी दिया सपा नेता ने बयान
वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम पर भी बयान देते हुए कहा था कि धर्म के ठेकेदार ही धर्म का सौदा कर रहे हैं, यह देश का दुर्भाग्य है. समाज सुधारकों की कोशिशों से ही देश आज तरक्की की राह पर है लेकिन दकियानूसी सोच वाले बाबा समाज में अंधविश्वास, ढकोसला और रूढ़िवादी परंपराओं को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सपा नेता मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि अगर बाबा के ही पास सारी बीमारियों का इलाज है तो सरकार ने बेकार में ही अस्पताल और मेडिकल कॉलेज चला रही है. ऐसे बाबा पर सरकार को नजर रखने की जरुरत है.