खत्म हुआ सस्पेंस, अपर्णा यादव का बदला मन, संभाली अपनी नई जिम्मेदारी
बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर बीते एक सप्ताह से चला आ रहा सस्पेंस अब बुधवार को खत्म हो गया है. उन्होंने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तमाम सवालों के जवाब भी देकर अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है.
UP Women Commission: समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अब अपना पद संभाल लिया है. अपर्णा यादव ने पद संभालते ही बीते करीब एक सप्ताह से चली आ रही अटकलों पर अब विराम लगा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बतौर उत्तर प्रदेश महिला आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली है.
अपर्णा यादव जब बुधवार को उपाध्यक्ष का पद संभाल रही थीं उस वक्त उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रहीं. इस दौरान दोनों ने मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया. उन्होंने अपने बयानों के जरिए आगे के अपने विजन को बताया और साथ ही महिलाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया है.
दरअसल, बीते बुधवार को यूपी महिला आयोग के सदस्यों की लिस्ट जारी हुई थी. शासन के ओर से जारी अधिसूचना में बबिता चौहान को बतौर अध्यक्ष जगह दी गई थी. जबकि अपर्णा यादव को इसमें उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद अपर्णा यादव के नाराज होने की अटकलें थीं. लेकिन अब अटकलों पर ब्रेक लग गया है.
UP Encounter: यूपी में एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने पेश किया अपना डेटा, कर दिया बड़ा दावा
गौरतलब है कि बीते करीब एक सप्ताह तक यह अटकलें चलती रही कि अपर्णा यादव नई जिम्मेदारी से खुश नहीं हैं. कई मीडिया रिपोर्टस में ये दावा किया गया कि वह फिर से समाजवादी पार्टी में जाने का विचार कर रही हैं और परिवार के संपर्क में हैं. उनकी शिवपाल यादव से मुलाकात का भी दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट में किया गया.
हालांकि सूत्रों की मानें तो अपर्णा यादव से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बात की और तब मामला सुलझना शुरू हो गया. इसके बाद अपर्णा यादव की बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई. अमित शाह से बात होने के बाद यह तस्वीर साफ हो गई और बीजेपी नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से जाकर मुलाकात की और फिर बुधवार को अपना पद संभाला है.