Lucknow News: लखनऊ की 1090 स्थित चटोरी गली में रविवार रात एक मौसमी नेता के गुर्गों ने पत्रकार के परिवार पर हमला कर दिया. कभी कांग्रेस , कभी सपा का दामन थामें रहे मनोज इस वक्त बीजेपी के साथ है और उनके गुर्गे कल रात उस वक्त हमलावर हो गए, जब पत्रकार रवि अपने परिवार के साथ खाने गए थे. खाने का सामान खराब होने पर शिकायत पर विवाद शुरू हुआ और मनोज के गुर्गे मुन्ना पठान, हसीब खान , मनोज का बेटा और एक अन्य ने पत्रकार के परिजनों के साथ मारपीट और बदसलूकी की फिर मामला थाने पहुंचा. थाने पहुंचने पर पुलिस भी नेता के रौब के आगे झुकी दिखाई दी, हालांकि बड़े अधिकारी आने पर पुलिस ने मामला कंट्रोल किया.
पत्रकार रवि श्रीवास्तव जब परिवार के साथ थाने पहुंचे तो वहां पर सफेद ट्रैकसूट में सरकारी गनरों से लैस मौजूदा भाजपा नेता रौब गांठता-धमकाता नजर आया. बता दें कि, रवि श्रीवास्तव की बिटिया का जन्मदिन था, वो अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी-बच्चों और भाई के परिवार के साथ लखनऊ के 1090 चौराहे स्थित चटोरी गली में खाना खाने गए थे, जहां उनका विवाद हो गया. यहीं कॉल पर पहुंची डायल 112 की टीम ने हमलावर उपद्रवियों को दबोच कर थाने ले गई. जहां सफेद ट्रैक सूट में पिस्टल लगाए मनोज सिंह पुलिसकर्मियों को हड़काने लगा. थाने के भीतर लाए गए हमलावरों को जबरन बाहर निकलवा लिया. वहां पहुंचे चौकी इंचार्ज ने पीड़ित रवि पर ही कार्रवाई की चेतावनी दी.
बीजापुर जैसी घटना की दी धमकी
तहरीर के मुताबिक मनोज ने बीजापुर जैसे पत्रकार की घटना करने की भी धमकी दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी हजरतगंज को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मनोज सिंह बलिया जिले के बैरिया का रहने वाला है. मनोज सिंह विभूति खंड, लखनऊ में रहता हैं और चटोरी गली में दुकानों का संचालन करता हैं. विवादित छवि वाला मनोज सिंह 2022 में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ है. थाने पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि, इसकी Y श्रेणी की सुरक्षा भी है. गौतमपल्ली इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों आरोपित पर शांतिभंग का चालान काटा गया है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों की तलाश कर रहीं कानपुर मेयर, धर्मगुरुओं के विरोध के बावजूद अभियान जारी