Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए बीजेपी नेता बंशीधर भगत
बीजेपी नेता बंशीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. इससे पहले बिशन सिंह चुफाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी.
Uttarakhand Politics: बीजेपी नेता बंशीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन भी किया जाएगा. इससे पहले बिशन सिंह चुफाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी.
उत्तराखंड में 14 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव हुआ है. वहीं, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आए थे. इस चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. माना जा रहा है कि होली के बाद नई सरकार का गठन हो जाएगा. बीजेपी बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में लौट रही है. हालांकि, इसबार मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर चर्चा जारी है. बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी सीट से चुनाव हार गए थे.
बीजपी को 48 सीटों पर मिली जीत
बता दें कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है. लेकिन राज्य के सीएम और पार्टी का सीएम चेहरा रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा सीट पर चुनाव हार गए. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राज्य में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी चुनाव हार गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बड़ा बयान, किया ये दावा
CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा