लखनऊ. सत्ताधारी दल बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. चुनाव की तैयारियों में कोई कमी ना हो इसके लिए बीजेपी अभी से जुट गई है. इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे हैं. बीएल संतोष का एक महीने के भीतर ये दूसरा लखनऊ दौरा है. 


अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम, मंत्रियों, पार्टी के पदाधिकारियों साथ बैठक करेंगे. बैठकों का ये सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले दिन ही बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने संघ के लोगों साथ भी 3 घंटे से अधिक लंबी मुलाकात की.


बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह सुबह करीब साढ़े 9 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ करीब 50 मिनट रुकने के बाद 10.35 पर निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज पहुंचे. सरस्वती कुंज में संघ के लोगों साथ लंबी बैठक चली. बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह और स्वतंत्र देव सिंह ने दोपहर का खाना भी यहां खाया. करीब पौने 2 बजे ये लोग वापस बीजेपी मुख्यालय के लिए निकल गए. 


चुनाव की तैयारी है मकसद
बीएल संतोष के इस दौरे का मुख्य मकसद 2022 के चुनाव की तैयारी बताया जा रहा है. कैसे समाज के वर्गों, जाति, धर्म के लोगों को समाज के साथ लाना है इसे लेकर रणनीति बन रही है. सूत्रों की माने तो जुलाई में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुछ कार्यक्रम यूपी में हो सकते है. इसे लेकर भी बैठकों में चर्चा होगी.


ये भी पढ़ें:


यूपी में आज से कोरोना कर्फ्यू में दी गई और ढील, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिए ये निर्देश


नोएडा अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही, मिल्खा सिंह की जगह लगा दी अभिनेता फरहान अख्तर की फोटो