राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी- पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह
कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर भी बयान दिया है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर अहम टिप्पणी की है. सिंह ने कहा है कि उन्हें राजनीति में सक्रिय रहना चाहिए. इसके अलावा सिंह ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की समाधि पर हो रही राजनीति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा- विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है,वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो.'
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर बीजेपी नेता ने कहा 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी या फिर प्रधानमंत्री का वजन ही अपने आप में एक मंजूरी है. गृह मंत्री ने भी मंजूरी दी है. उसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. और मैं लगातार देख रहा हूं कि राहुल गांधी या कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है जिनसे जनता को कोई सरोकार नहीं है. उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए.'
बृजभूषण शरण सिंह ने पूछा ये सवाल
बीजेपी नेता ने पूछा- 'क्या आपको याद नहीं कि आपने नरसिम्हा राव जी का कितना अपमान किया था? आप चाहते थे कि आपके परिवार के अलावा दिल्ली में किसी की समाधि न बने. ये बचकानी हरकते बंद करें.' बृजभूषण सिंह ने दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक की कांग्रेस की मांग पर कहा, "भगवान करे कांग्रेस और राहुल गांधी 2025 में सीरियस हो जाएं क्योंकि देश को उनकी जरूरत है."
उन्होंने कहा कि जब सरकार ने पहले ही इसे मंजूरी दे दी है, या जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने अपना वचन दिया है और इसे मंजूरी दे दी है, तो इन लोगों को और क्या चाहिए? उसके बाद, उन्हें राजनीति बंद कर देनी चाहिए. बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन बीते महीने दिल्ली स्थित AIIMS में हुआ था.
UP LPG Gas Price: यूपी में एलपीजी की कीमतों में आई गिरावट, यहां जानें आपके जिले में क्या है रेट?