Gonda News: कांग्रेस की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को राम विरोधी करार देते हुए जोरदार हमला बोला है. इसी क्रम में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है. राम मंदिर तो बहाना है. राम मंदिर के निर्माण में पग-पग रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को निमंत्रण ही नहीं देना चाहिए था.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस समय अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट बड़े-बड़े नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा में आने के लिए निमंत्रण दे रहा है, लेकिन कल कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया है.
बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा?
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि कार सेवकों पर जो गोली चली थी. उसपर स्वामी प्रसाद मौर्य कह रहे हैं कि गोली सही चली थी. राम मंदिर का विरोध किया है, ये स्पष्ट है. आगे भी ये लोग विरोध करेंगे. राम मंदिर तो एक बहाना है. ये विचारधारा की लड़ाई है.
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने संबंधी निमंत्रण कांग्रेस के तीन शीर्ष नेताओं द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद गुरुवार को दावा किया कि इस कदम से भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति मुख्य विपक्षी पार्टी का स्वाभाविक विरोध उजागर हो गया है.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी ‘‘ईर्ष्या, द्वेष और हीन भावना’’ के कारण कांग्रेस देश का विरोध करने की हद तक चली गई है और अब भगवान का भी विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Basti News: बस्ती में 500 बीघा से ज्यादा फसल नहर कटने से हुई जलमग्न, किसानों ने मांगा मुआवजा