UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के रोड शो से BJP को फायदा? राहुल गांधी से भी मिला लाभ, बीजेपी नेता का दावा
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी नेता ने दूसरे चरण में 77 में से बीजेपी के 70 फीसदी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर कहा कि 70 फीसदी से भी ज्यादा हमारे लोग निर्विरोध चुने गए हैं.
![UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के रोड शो से BJP को फायदा? राहुल गांधी से भी मिला लाभ, बीजेपी नेता का दावा BJP leader Claims SP Chief Akhilesh Yadav Road Show Benefited BJP Like Rahul Gandhi ANN UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के रोड शो से BJP को फायदा? राहुल गांधी से भी मिला लाभ, बीजेपी नेता का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/2e6b90cf51788048a83d84fc48ff4d071683471092859487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कल सोमवार (8 मई) को अलीगढ़ और मेरठ में जाकर रोड शो करने पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने एक बड़ा दावा किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि जहां अखिलेश यादव जाएंगे हमें लाभ होगा वह जहां जाएंगे बीजेपी को फायदा होगा. जैसे राहुल गांधी जाते थे बीजेपी को लाभ होता था अब अखिलेश यादव भी ऐसा ही प्रचार करने लगे हैं जिससे बीजेपी को फायदा होता है.
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने दूसरे चरण में 77 में से बीजेपी के 70 फीसदी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर कहा कि 70 फीसदी से भी ज्यादा हमारे लोग निर्विरोध चुने गए हैं. जब कोई निर्विरोध होता है तो पार्टी का मनोबल बढ़ता है. अलीगढ़ जैसे नगर निगम में 5-5 सदस्य निर्विरोध हो जाएं, आगरा में मुस्लिम सदस्य निर्विरोध चुने जाएं तो मनोबल तो बढ़ता है. दोनों चरणों का देखें तो हमारे सदस्य 85 फीसदी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मनोबल तो काफी बढ़ता है और जो पहले चरण की सूचना आई है वह शुभ संकेत है बीजेपी के लिए दूसरे चरण में भी बीजेपी बड़े अंतर से जीतने वाली है.
वहीं पश्चिमी यूपी में बीजेपी की चुनौती पर कहा कि पिछली बार की स्थिति परिस्थिति अलग थी इस बार वो 2 सीट भी हम जीतेंगे हम हमेशा कहते संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी. सीएम योगी और पीएम मोदी की जो नीतियां हैं संगठन का जो काम है प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री संगठन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की जो मेहनत है जनता का जो प्यार है बीजेपी के साथ हम लोग इस बार इतिहास रचने जा रहे हैं.
बीजेपी के अग्रेसिव चुनाव प्रचार पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता क्या चाहता है यही चाहता कि जब वो चुनाव लड़े तो उसके नेता चुनाव प्रचार में आएं. हमारे नेता अपने कार्यकर्ताओं को सहयोग देने के लिए जा रहे हैं. चाहे वह मुख्यमंत्री हो, डिप्टी सीएम हो, प्रदेश अध्यक्ष सभी लोग काम कर रहे हैं. सरकार के तमाम मंत्री सभी पदाधिकारी की भारतीय जनता पार्टी में सबकी सहभागिता है सबको संगठन के द्वारा सबका काम निर्धारित सब लोग काम कर रहे हैं.
पहले चरण की कम वोटिंग पर बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया
इसके अलावा नगर निगम में प्रथम चरण में कम वोटिंग पर कहा यह निश्चित रूप से चिंता की बात है जिस तरह से कुछ मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई वह चिंतनीय विषय है. इस पर निश्चित रूप से हम कदम उठाएंगे क्यों ऐसा हुआ सूचियों में विरोधाभास रहा उस पर हम चर्चा करेंगे. यह चुनाव का महापर्व है लोकसभा से पहले आखिरी चुनाव है इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता रहे हम भी यही चाहते थे लेकिन जो भी कमी आ रही है निर्वाचन आयोग भी देखेगा हम भी इस पर बात करेंगे.
बीएसपी की रणनीति किसी को नहीं आ रही समझ
बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा के प्रचार से गायब रहने पर उन्होंने कहा कि बीएसपी की रणनीति तो समझ में किसी को नहीं आ रही है. मायावती किस तरह से प्रचार करती हैं. सतीश चंद्र मिश्रा कहीं नहीं दिख रहे चुनाव लड़ रहे हैं कई जगह अपने प्रत्याशियों को उतारा है यह बात तो वही बता पाएंगे. क्यों वह चुनाव से दूर हैं या फिर बीएसपी सुप्रीमो मायावती बता सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)