UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के दयाशंकर सिंह, कहा-सुर्खियां बटोरने के लिए करते हैं बयानबाजी
UP Politics News: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जातिगत जनगणना पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि वह चाहे कुछ भी कर लें उनकी सरकार नहीं आने वाली है.
BJP Meeting: य़ूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि उन्हें जनता ने नकार दिया है और वह चर्चा में बने रहने के लिए गुस्से में ऐसा बयान देते रहते हैं. इसका कोई महत्व नहीं है. दयाशंकर सिंह ने रविवार को बीजेपी (BJP) की कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा हुई. दयाशंकर सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा. आगामी 3 महीने तक सभी कार्यकर्ताओं के लिए कार्ययोजना निर्धारित की गई है. सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई है और बैठक बहुत सार्थक रही.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, 'सबसे बड़ा मूल मंत्र यही है कि खुद को मजबूत किया जाए. सभी पदाधिकारियों का प्रवास हो. प्रदेश के लोग जिले में जाएं, जिले के लोग मंडल में जाएं, मंडल के लोग शक्ति केंद्र में और शक्ति केंद्र के लोग बूथों पर प्रवास करें. हर घर तक पन्ना प्रमुख तक का प्रवास हो. हर व्यक्ति तक केंद्र और प्रदेश सरकार की जन उपयोगी योजनाएं पहुंचाने के लिए रणनीति बनी है.'
अखिलेश के जातिगत जनगणना बयान पर यह बोले दयाशंकर सिंह
दयाशंकर ने अखिलेश यादव द्वारा जाति जनगणना की वकालत करने पर कहा, 'उनकी सरकार आनी नहीं है.' रोडवेज का किराया बढ़ाने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि अभी हम लोग चर्चा कर रहे हैं क्योंकि किराया आज से 3 वर्ष पहले 2020 में बढ़ा था. उस समय डीजल 60 रुपए था. अब डीजल 90 रुपए के करीब है तो बहुत बड़ा अंतर आ रहा है. परिवहन निगम को अपने रिसोर्सेज जेनरेट करने पड़ते हैं. एक लंबी गैपिंग है. हर 6 महीना पर इसकी समीक्षा होनी चाहिए थी. लंबे समय तक नहीं हुई है. उस पर विचार चल रहा है.
य़े भी पढ़ें -
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी समेत पांच पर हत्या का केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?