बलिया. यूपी सरकार के खेलकूद राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बलिया में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद सपा और बीजेपी के बीच सियासी पारा इस कदर चढ़ गया था कि दोनों पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा की जीत के बाद पार्टी के कार्यकताओं ने मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ जमकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. इसको लेकर बीजेपी ने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उपेंद्र तिवारी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष का शनिवार को चुनाव हुआ था जिसमें सपा के आनन्द चौधरी विजयी हुए. यह वीडियो सपा की जीत के बाद का बताया जा रहा है. वीडियो सार्वजनिक होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए.


उपेंद्र तिवारी ने अंबिका चौधरी को कहे थे अपशब्द
बता दें कि सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उपेंद्र तिवारी अंबिका चौधरी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देते देखे जा रहे हैं. इस मौके पर राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, संजय यादव व धनंजय कन्नौजिया तथा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू भी मौजूद रहे दिखाई दे रहे हैं.


बीजेपी ने की शिकायत
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपेंद्र तिवारी को अपशब्द और अमर्यादित भाषा बोलने के मामले बीजेपी कार्यकताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी बलिया से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कर इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें:


गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, यूपी, राजस्थान और बंगाल के 40 ठिकानों पर छापेमारी


Plantation Drive In UP: योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, साढ़े 4 साल में लगाए 100 करोड़ पौधे