Dinesh Pratap Singh Visit Mahoba: केंद्र सरकार की बजट की विशेषताओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अपने एक दिवसीय दौरे पर सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज महोबा पहुंचे, जहां पत्रकारों से वार्ता कर राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. कहा कि दोनों सस्ती लोकप्रियता के लिए दिखावा कर रहे हैं.
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि दिखावे के लिए राहुल गांधी मोची की दुकान में जाकर चप्पल सीते हैं तो मीडिया इसे सुर्खियां बना देती है. यदि राहुल गांधी की फोटो छापना बंद हो जाए तो कभी भी मोची को यह सौभाग्य नहीं मिलेगा कि राहुल गांधी किसी मोची की दुकान में गए. सिर्फ मीडिया में छपने के लिए मोची के पास जाते हैं.
राहुल गांधी पर कसा तंज
दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि इनके यहां कहा जाता है कि गुड बहुत बढ़िया बोया है. जनेऊ कुर्ते के ऊपर पहनते हैं और आरती उल्टी करते हैं. जिन्हें भारतीय संस्कार और संस्कृति की जानकारी नहीं है वह आज हमारे उत्तर प्रदेश के मोची के बारे में सोच रहे हैं. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे रहे हैं. योगी और मोदी के राज में उन्हें सद्बुद्धि आ रही है.
बीजेपी नेता ने बताया क्यों राहुल गांदी जा रहे मोची की दुकान पर
केंद्र सरकार के बजट की विशेषताओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए यूपी के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह महोबा पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल फोटो खिंचवाने के लिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए राहुल गांधी मोची की दुकान पर पहुंच रहे हैं.
अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप
उद्यान मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव की तरफ से जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सवाल बताओ जो इन लोगों ने कभी जनहित का सवाल नहीं उठाया. इनके सवालों जनहित और विकास के विषयों से कोई ताल्लुक नहीं है. केवल ऐसा सवाल उठा रहे है कि हम मीडिया की सुर्खी में आ जाएं और देश दुनिया में हमारा चेहरा दिखता रहे. अखिलेश यादव का सस्ती लोकप्रियता के अलावा और कोई आशय नहीं है.
बजट पर बोले दिनेश प्रताप सिंह
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि विपक्ष की तरफ से यह गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि केंद्र सरकार ने बजट में केवल चुनिंदा राज्यों को ही अच्छा बजट दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को पूर्व से अधिक बजट दिया है, जिससे यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को देश का पहला सोलर एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अटल सूर्य योजना की शुरुआत की गई है. इसके साथ अब हाईवे भी सोलर से ऊर्जा उत्पादन करने का एक बड़ा स्रोत होंगे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं माता प्रसाद पांडेय जिन्हें अखिलेश यादव ने दी अहम जिम्मेदारी, दो बार रहे हैं मंत्री