(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramcharitmanas Row: 'सत्ता में रहने के लिए समाज को तोड़ने...', BJP नेता दिनेश शर्मा का स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना
UP News: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को लेकर दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा कि अभी 2 महीने पहले तक बीजेपी का सुशासन इन्हें याद रहता था और अब जो भाषा बोल रहे हैं वो मेरी समझ से परे है.
Etawah News: इटावा (Etawah) में एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. सभी पार्टियों में रह चुके हैं और सत्ता में रहने के लिए समाज को तोड़ने का भी काम करते हैं. वहीं शिवपाल सिंह यादव को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि अभी 2 महीने पहले तक बीजेपी का सुशासन इन्हें याद रहता था, विधानसभा में मुख्यमंत्री की तारीफ करते थे और अब जो भाषा बोल रहे हैं वो मेरी समझ से परे है.
इसी के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड में होने वाली परीक्षाओं में नकल रोकने के कठोर कानून पर कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है. पिछले 5 साल में कोई भी विद्यार्थी गिरफ्तार नहीं हुआ है. विपक्ष के द्वारा ग्लोबल इनवेस्टर समिट पर सवाल उठाए जाने को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष तो सवाल उठाएगा ही क्योंकि उनके समय में कोई काम नहीं हुआ.
'पलायन में तेजी से आया बदलाव'
इटावा के सेंट मैरी इंटर कॉलेज पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है, उसके बाद पहले जिस तरह बड़ी संख्या में देश के बच्चे विदेशों की ओर पलायन कर रहे थे. उस में तेजी से बदलाव आया है.
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि आज नहीं शिक्षा नीति के चलते ही 38 अन्य देशों के बच्चे उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आए हैं. पिछले 5 साल योगी वन की सरकार ने शिक्षा के मूलभूत ढांचे में परिवर्तन किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी परिवर्तन हुआ है और 17 एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है. 35 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और 8 मेट्रो प्रदेश में चल रही है. साथ ही डिफेंस कॉरीडोर बनकर तैयार है
नकल विरोधी कानून को लेकर कही ये बात
आने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए एनएसए जैसे कठोर कानून बनाए जाने को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं है पिछले पांच सालों में कोई विद्यार्थी और कोई शिक्षक गिरफ्तार नहीं हुआ है. नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कॉपी डी कोडिंग करना, इन्ही कारणों से परीक्षा में पारदर्शिता लाई गई है.
विपक्ष के द्वारा ग्लोबल इनवेस्टर समिट पर सवाल उठाए जाने को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष तो सवाल उठाएगा ही क्योंकि उनके समय में कोई काम नहीं हुआ. आज उत्तर प्रदेश भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रदेश बन रहा है सपा सरकार के समय बेरोजगारी दर 17.4 से घटकर 2.4 पर आ गई है
यह भी पढ़ें:-