Dinesh Sharma on Shivpal Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक बड़ा दावा किया है. पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को 2 महीने पहले तक बीजेपी का सुशासन याद रहता था, सपा नेता विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते थे. अब वह जो भाषा बोल रहे हैं मेरे समझ से परे है.
दिनेश शर्मा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी साधा निशाना
बीजेपी नेता दिनेश शर्मा एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि यह लोग सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं सभी पार्टियों में रह चुके हैं. सत्ता में रहने के लिए समाज को तोड़ने का भी काम करते हैं. इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने यूपी बोर्ड में होने वाली परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एनएसए जैसे कठोर कानून पर कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले 5 साल में कोई भी छात्र गिरफ्तार नहीं हुआ है.
पुराने अंदाज में हैं सपा नेता शिवपाल यादव
हाल में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है. वहीं शिवपाल पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं और सपा में फिर से वापसी करने के बाद से वह कार्यकर्ताओं के बीच में जा रहे हैं. सपा नेता शिवपाल यादव पुराने अंदाज में बीजेपी के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि मेरी सरकार आने दीजिए, काम करने का तरीका हम सिखाएंगें.