UP Politics: यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के चीन वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को चीन की यात्रा करने का ज्यादा शौक है. चीनी नेताओं से भी राहुल गांधी के संबंध मधुर हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीनी सेना की मौजूदगी से इंकार करने को झूठ बताया. राहुल गांधी ने कहा था कि लद्दाख के लोगों से पूछ लीजिए चीन की सेना घुसी है.
पूर्व डिप्टी सीएम का राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की. वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने हमला बोलते हुए कहा था राहुल गांधी जहां जाएंगे भारत को बदनाम किए बिना नहीं रहेंगे. उन्होंने राहुल गांधी फाउंडेशन में आए फंड पर सवाल उठाते हुए बताने की चुनौती दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक करते हैं.
लद्दाख में चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर बोले दिनेश शर्मा
उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि लद्दाख के लोगों को बिजली, पानी, रसोई गैस की सुविधा मुहैया कराई गई है. राहुल गांधी ने लद्दाख में प्रतिनिधित्व और बेरोजागरी का मुद्दा भी उठाया था. उन्होंने कहा था कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं. लद्दाख को मिले दर्जे से लोग खुश नहीं हैं. राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए. दिनेश शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में चीन ने भारत की जमीन हड़प ली थी. कांग्रेस को दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में कब्जाई गई जमीन की भी चिंता और जिक्र करना चाहिए.