Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिला पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम और नवनिर्वाचित एमएलसी डॉक्टर दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) का बीजेपी कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से सम्मान किया. पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने माफियाओं को लेकर कहा कि आज किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है जो अपहरण करके दिखाए.  उन्होंने कहा कि माफियाओं की तरफ से दो बार टाय टाय होगा तो पुलिस की तरफ से चार बार टाय टाय होगा. कभी पता चले कि माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चला गया या फिर जेल के अंदर चला गया. या फिर ऐसी जगह चला गया, जहां से लौटकर कभी वापस न आए.


लखनऊ के नाम बदलने को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर कहा गया था कि लखनऊ के नाम लखन पासी होंना चाहिए जिसको लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई भी सरकारी बयान अभी तक नहीं आया है, जो लोग लखनऊ के बारे में नही जानते वो लोग ऐसी बात कर रहे हैं. 


'आज किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं'
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने माफियाओं को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि वो अपहरण करके दिखाए. माफियाओं की तरफ से दो बार टाय टाय ओर पुलिस की तरफ से चार बार टाय टाय होगा, पता चला माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए या फिर जेल के अंदर चला गया या फिर ऐसी जगह चला गया जहां से लौट कर कभी वापस नहीं आया. 


बीजेपी की जमकर की तारीफ
पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि आज वर्तमान समय मे भारत देश का नाम पूरे विश्व मे प्रसिद्ध करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्रेय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही तरह यूपी का नाम सबसे आगे करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रेय है. वर्तमान समय में यूपी यानी उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश के रूप में जाना जाता है. सबसे ज्यादा इन्वेस्टर वर्तमान समय मे यूपी में आ रहे हैं. करोड़ों-अरबो का प्रोजेक्ट है, इस इन्वेस्टर समिट में रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे और लाखों बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. 


यह भी पढ़ें:-


मौलाना मदनी के 'ओम' और 'अल्लाह' वाले बयान के विरोध में उतरे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, जानिए क्या कहा?