टूंडला. फिरोजाबाद के टुंडला में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता की हत्या से इलाके के लोगों में आक्रोश का माहौल है. बीजेपी नेता की हत्या के बाद बीजेपी समर्थकों ने रास्ते पर जाम लगा दिया. पुलिस के समझाने पर ही लोग वहां से हटे.
बाइक सवार तीन बदमाशों ने चलाई गोली
मृतक का नाम डीके गुप्ता (46) था. डीके नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच में परचून की दुकान चलाते थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र नगला बीच निवासी बीजेपी नेता डीके गुप्ता शाम को अपनी परचून की दुकान पर बैठे थे. जैसे ही वह दुकान बंद कर अपने घर की ओर चले तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर रूप से जख्मी डीके को आगरा के अस्पताल ले जाया गया जहां रात में उनकी मौत हो गई.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टुंडला-एटा मार्ग पर स्थित नगला बीच चौराहे पर जाम लगा दिया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस ने बाद में समझा बुझाकर लोगों को वहां से हटाया.
ये भी पढ़ें: