Uttarakhand: विधानसभाओं के दौरे पर बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, बोले- 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
Uttarakhand Assembly Election: बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने खटीमा विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
![Uttarakhand: विधानसभाओं के दौरे पर बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, बोले- 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे BJP Leader Dushyant Kumar Gautam claims to win 60 seats in Uttarakhand Assembly Election ANN Uttarakhand: विधानसभाओं के दौरे पर बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, बोले- 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/eaa850234afe83f4230e7f5b76066e80_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dushyant Kumar Gautam in Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी (BJP) कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राज्यसभा सांसद और बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम चुनाव को लेकर विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. दुष्यंत गौतम इसी को लेकर कुमाऊं पहुंचे. उन्होंने खटीमा विधासभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. निजी होटल सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया.
दुष्यंत गौतम ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि देव तुल्य बीजेपी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को पहुंचाने का काम करना है. जिससे आगामी चुनाव में बीजेपी मजबूती के साथ एक बार फिर उत्तराखंड विधानसभा में वापसी कर सत्ता में काबिज हो सके.
60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा
पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त और पलायन में रोकथाम प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने हेतु संकल्पित बीजेपी प्रदेश के 2022 चुनाव में जाएगी. बीजेपी का कार्यकर्ता केवल चुनाव जीतने के लिए ही नहीं वरन पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रदेश भर में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के बीजेपी कार्यकर्ता खटीमा विधानसभा को 20,000 से अधिक वोटों से जीताएंगे. उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में बीजेपी 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
ये भी पढ़ें:
Jhansi: तेलंगाना एक्सप्रेस में हथियारों से भरा बैग मिलने से हड़कंप, कारतूस भी बरामद, केस दर्ज
Prayagraj: एक दिवसीय दौरे पर आज प्रयागराज आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें पूरा कार्यक्रम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)