बस्ती, एबीपी गंगा। गर्मी के मौसम में चढ़ता पारा नेताओं को भी परेशान करने लगा है। मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी बुधवार को बस्ती में एक जनसभा के दौरान गर्मी से बेहाल दिखीं। गर्मी से परेशान हेमा ने मंच से ही भीड़ को लेकर आयोजकों पर तंज कर दिया। हेमा ने कहा कि भीड़ कम है और होनी चाहिए थी। हालांकि फिर उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि गर्मी की वजह से लोग नही आये होंगे। साथ ही उन्होंने लोगो से कहा कि मुझे भी बहुत गर्मी लग रही है, लेकिन आप सब वादा करिए कि कितनी भी गर्मी हो आपको वोट जरूर करेंगे।
बस्ती के कप्तानगंज के मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। जो काम 70 साल में नही हुआ वो अब हो रहा है। देश का सम्मान बाहर के मुल्कों में भी बढ़ा है।
'कांग्रेस कार्यकाल में हुए धमाके'
हेमा मालिनी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। जनसभा के दौरान हेमा ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तब देश में बम धमाके होते थे। मुम्बई हमले में कितने लोग मारे गए, लेकिन सरकार ने क्या किया। कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान और आतंकवादियो को सबक नही सिखा पाई। हेमा ने आगे कहा कि पुलवामा हमले के मात्र 13 दिन के अंदर हमारी सेना ने आतंकवादियो को पाकिस्तान में घुसकर मारा। ये ताकत है मोदी सरकार की...
पीएम मोदी गरीब परिवार से...
हेमा मालिनी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अभी भी बहुत काम अधूरे हैं जिन्हें हम सरकार बनते ही पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गरीब परिवार से हैं इसलिए उन्होंने गरीबों पिछड़ों के दर्द की समझ है और उन्होंने इसके लिए काम भी किया।