Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या का गैंगरेप के मामले को लेकर यूपी की सियासत तेज है. इस मामले में आए दिन नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने अयोध्या रेप कांड के आरोपी के नाम का लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगाया है.
बीजेपी नेता श्वेता सिंह द्वारा लगाए गए इस होर्डिंग में सपा पर हमला किया गया है. लाल रंग के होर्डिंग में लिखा गया है कि लड़के हैं गलती हो जाती है...सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं. बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने यह पोस्टर लगाया है, बीजेपी में वह अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं. यह पहले समाजवादी पार्टी में ही थीं, साल 2017 के चुनाव में लखनऊ से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर टिकट मांग रही थीं लेकिन टिकट न मिलने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं.
मुईद है गलती हो जाती है, बीजेपी नेता के होर्डिंग की यह लाइन सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के एक बयान पर तंज है, दिवंगत नेता मुलायम सिंह ने साल 2014 में एक जनसभा में मुंबई में गैंगरेप के आरोपियों की मिली मौत की सजा पर कहा था कि बच्चे हैं गलती हो जाती है. हालांकि इस बयान के बाज मुलायम सिंह की काफी आलोचना हुई थी, वहीं सपा संरक्षक के दिए गए इस बयान का दंश अखिलेश यादव अब तक झेल रहे हैं.
अखिलेश यादव ने की DNA टेस्ट की मांग
बता दें कि अयोध्या रेप कांड का आरोपी मईद खान सपा नेता है और इसे लेकर बीजेपी सपा पर हमलावर है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव की डीएनए वाली मांग को लेकर भी बीजेपी सपा पर सवाल खड़ी कर रही हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. वहीं सपा के पूर्व विधायक पवन पांडे ने तो इस मामले में पीड़िता की मां की भी नार्को टेस्ट की मांग की थी.
आरोपी मुईद खान पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या रेप कांड के मामले में पुलिस ने 30 जुलाई को अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी चलाने वाले आरोपी मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी मुईद खान और राजू खान ने दो महीने पहले लड़की से बलात्कार किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था. चिकित्सा जांच में लड़की के गर्भवती पाए जाने के बाद यह घटना सामने आई.
'पीडीए का A इज्जत लूट रहा है...सपा का बेस वोट', योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव से किए तीखे सवाल