(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azamgarh News: बीजेपी नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख ऐंठे
Azamgarh Crime: आजमगढ़ के एक बीजेपी नेता पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. पीड़ित के तहरीर पर लिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ और भी मुकदमे दर्ज हैं.
Azamgarh Fraud News: आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के पंचदेव मंदिर आश्रम और ट्रस्ट हथौड़ा के आरस गौरीशंकर ने एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर एक बीजेपी नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाया. तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस को दी तहरीर में आरस गौरीशंकर ने बताया कि श्याम सुन्दर चौहान पुत्र राम अधार चौहान, ग्राम शेखपुरा, थाना कोतवाली ने 21 अक्टूबर 2022 को अपने भाई सौरभ चौहान को उनके यहां भेजा. श्यामसुंदर ने उनके लड़के की नौकरी शिक्षा विभाग में बड़े बाबू के पद पर लगाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की.
एडवांस के के तौर पर दो लाख मांगे
एडवांस के तौर पर दो लाख रुपये नकद और मकान के कागजात पर बैंक से ऋण लेने के लिए कहा. इस पर उसने उनके भाई को दो लाख रुपया नकद तथा मकान का कागजात दे दिया. पैसा लेने के बाद वह मेरे लड़के को नौकरी नहीं लगवा पाया तो उसने अपना दिया पैसा उससे मांगना शुरू किया. इस पर वह उसे फर्जी फंसाने की धमकी देने लगा तथा मेरे मकान का कागजात वापस कर दिया.
बीजेपी नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
इसी तरह मेरे रिश्तेदार से भी सात लाख रुपया लिया है और जान पहचान के व्यक्ति से भी 18 लाख रुपया लिया है. इस तरह से वह कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है. उसने जिले के एक बड़े नेता के माध्यम से काम कराने का हवाला दिया था. आरस गौरीशंकर ने एसपी से उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की. इस शिकायत पर पुलिस ने नगर कोतवाली में बीजेपी नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.
क्या बोले एसपी सिटी
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल बताया कि मामले में शहर कोतवाली के शेखपुरा गांव निवासी श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 346 / 24 धारा 420, 406, और 506 का दर्ज किया गया है. जल्द ही साक्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी ने बताया कि श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध पहले से धोखाधड़ी के छह मुकदमे दर्ज है, जिसमें बलिया और वाराणसी में दर्ज मुकदमे शामिल में है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी मुकदमा दर्ज है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस भी वारंट लेकर आजमगढ़ आई थी. जल्द ही साक्ष के आधार पर इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इकरा हसन ने BJP पर बोला बड़ा हमला, तीन तलाक के मुद्दे पर घेरा, जानें- क्या कहा?