UP Politics: योगी के मंत्री का आजम खान पर हमला, कहा- 'वे राजनीति में हुए अतीत, रामपुर को दी गलत दिशा'
Rampur News: बीजेपी नेता जेपीएस राठौर ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि रामपुर फिर से जीतेंगे और नरेंद्र मोदी भी हैट्रिक लगाएंगे. 2014 और 2019 के बाद 2024 में वे तीसरी बार पीएम बनेंगे.
UP News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बीजेपी (BJP) ने मिशन 80 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. फिलहाल बीजेपी के दिग्गज केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद किए गए कामों का बखान करने में लगे हैं. साथ ही जनता को 2024 के लिए बीजेपी के साथ जोड़ने का लक्ष्य लेकर लगातार उनसे रूबरू हो रहे हैं और बीजेपी की नीतियों-विकास कार्य का गुणगान कर रहे हैं.
इसको लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायकों ने जनसभा के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनकर एक बार फिर पीएम बनाने की अपील की. बीजेपी जिस तरह से संगठनात्मक रुख अपनाते हुए जगह-जगह लोगों के बीच पहुंचकर जनसंवाद कर रही है जो विपक्ष की चिंता को बढ़ा सकता है. इसको लेकर विपक्ष भी छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर 2024 की तैयारियों में जुटा हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 24 की लड़ाई में जनता किसके सर पर ताज और किस का सूपड़ा साफ करके दिखाएगी.
ये नेता भी रहे मौजूद
वहीं रामपुर में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा सांसद रेखा अरुण वर्मा, प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी, विधायक आकाश सक्सेना और स्वार विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने सरकार बनाई थी तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि चाहे हमारे सांसद हो, मिनिस्टर हो या हमारा कोई भी लीडर हो, सभी लोग जनता के बीच में सेवक बनकर जाएंगे. हम अपने विकास कार्यों को योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच में पहुंचाने का काम करेंगे. 9 साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. पीएम ने बहुत सारे वादे जनता से किए थे, हमने उन्हें पूरे किए हैं. उन्होंने अपनी योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने और समीक्षा करने का भी काम किया है. बहुत सारी योजनाएं मिली हैं और किसी को नहीं मिली है तो क्यों नहीं मिली है, वजह के हिसाब से उसको पूरा करने का काम किया है.
'नीचे तक पहुंच रही हैं योजनाएं'
रेखा अरुण वर्मा ने आगे कहा, "अगर मैं योजनाओं के बारे में बताऊं तो बहुत सारे लोगों ने विषय रखा. प्रधानमंत्री और सरकार योजनाओं को चला रहे हैं. सारी योजनाएं नीचे तक जा रही हैं. बहुत सारे आवास, शौचालय, विद्युत विभाग यह सब हमने पूरा किया है. हमने युवाओं के लिए काम किया है, महिलाओं के लिए काम किया है, महिलाओं को सशक्तिकरण से जोड़ने का काम किया है तो इस तरह से हमारी जितनी भी योजनाएं हैं, उसको हम नीचे तक लेकर जा रहे हैं. जनता का भरपूर आशीर्वाद पीएम मोदी को मिल रहा है."
इसके अलावा बीजेपी सांसद ने राम मंदिर को लेकर कहा कि यह आस्था का विषय है. हम लोग हमेशा से जब से देश आजाद हुआ है, यही मांग कर रहे थे कि राम मंदिर बने और भगवान की दया से राम मंदिर हमारा बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द ही उसका प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने आजम खान के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा वे राजनीति में अतीत हो चुके हैं.
आजम खान ने रामपुर को एक गलत दिशा दी- राठौर
जेपीएस राठौर ने कहा, "आजम खान ने यहां पर रामपुर को एक गलत दिशा देने का काम किया है. रामपुर के नौजवानों को भटकाने का काम किया है. किसानों को भटकाने का काम किया है. आज रामपुर का नौजवान जागृत हो चुका है, शिक्षा पर ध्यान दे रहा है, अपने रोजगार पर ध्यान दे रहा है, वह कहते थे कि यहां पर नौजवान दरी नहीं बिछाएगा, आज नौजवानों के शोरूम खुल रहे हैं, नौजवान रोजगार में लग गया है, नौजवान पढ़-लिख रहा है, नौजवान आगे बढ़ रहा है. आजम खान एक अतीत हो चुके हैं."
आजम खान की राजनीति भविष्य में क्या होगी के सवाल पर जेपीएस राठौर ने तंज कसते हुए कहा जो समाजवादी पार्टी में एक बार मुख्यमंत्री बनने का सपना देख लेगा, उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी, चाहे वह अखिलेश यादव के चाचा खास हों उनकी दशा क्या कर दी, चाहे चाचा जान हों उनकी भी दशा यही कर दी, जो एक बार मुख्यमंत्री बनने का सपना समाजवादी पार्टी में देख लेगा, उसका हश्र यही होगा, वह अतीत हो चुके हैं और अब उनकी कोई भविष्य की राजनीति बची नहीं है.
जेपीएस राठौर ने सपा पर बोला हमला
आजम खान के मुख्यमंत्री बनने के सपने पर पूछे गए सवाल पर जेपीएस राठौर ने कहा कि चाचा जान को उन्होंने अलग हटाया, चाचा खास थे सफाई वाले उनको भी हटाने का काम किया, समाजवादी पार्टी में रहते हुए कोई मुख्यमंत्री बनने का सपना देख ले, सपना जो देखेगा वह खत्म हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस में रहते हुए कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख लेगा जो सपना देख रहे हैं कांग्रेस ने उनका सफाया करने का काम किया है. बीजेपी है जिसमें हमारा बूथ का अध्यक्ष नीचे का कार्यकर्ता भी कोई सामान्य व्यक्ति भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकता है और वह सपने को पूरा भी कर सकता है.
समाजवादी पार्टी में आजम खान के कारण फूट पड़ती है क्या? इस पर जेपीएस राठौर ने कहा वह भी एक कारण है निश्चित रूप से इसलिए ही वहां पर सब सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है. उन्होंने कहा कि सपना नहीं देखना चाहिए, पहले उन्हें बात करनी चाहिए कि हमें सपना देखने का अधिकार है कि नहीं. अगर अधिकार नहीं है तो क्यों देख रहे हैं सपना. उन्होंने कहा यहां बीजेपी में हम सबको प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना है. मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना मंत्री बनने का सपना देखना सब लोग सपने देखते भी हैं. एक कार्यकर्ता का सपना पूरा भी होता है.
'तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी'
सपा शासनकाल के दौरान रामपुर में रहे एसपी राजेंद्र प्रसाद पांडे का जिक्र करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा उन्होंने मंच से कहा था आजम खान इतने अच्छे नेता हैं, जिनके खिलाफ किसी व्यक्ति को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए, उनको निर्विरोध निर्वाचित हो जाना चाहिए. मंच से कहा था आज वह पुलिस के लिए कुछ भी कहें तो पुलिस यह तो नहीं कह सकती, योगी का राज है यहां के एसपी यह नहीं कह सकते कि आजम खान के खिलाफ किसी को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
जेपीएस राठौर ने कहा कि वर्तमान के समय में कोई पुलिस का दरोगा सिपाही नहीं कह सकता, हम लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले लोग हैं लोकतांत्रिक व्यवस्था यहां पर रहेगी, उस समय में पुलिस अधीक्षक अधिकारी उनकी चापलूसी करते थे, इस तरह के बयान देते थे तो उनको उस समय की पुलिस पसंद आती थी, आज की पुलिस पसंद नहीं आएगी. राठौर ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा 2024 में रामपुर हम फिर से जीतेंगे और नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे 2014, 2019, और 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM की कुर्सी पर बैठाएगा ओबीसी मोर्चा', BJP नेता नरेंद्र कश्यप का दावा